टी-20 क्रिकेट में अफगानिस्तान ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया भी नहीं बना सके
अफगानिस्तान की टीम ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ किया।
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जिसे भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसे देश भी नहीं बना सके। दरअसल, अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करते ही कम से कम 3 मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। ये तीसरी बार है जब अफगानिस्तान ने टी-20 क्रिकेट में कम से कम तीन मैचों की टी-20 सीरीज में किसी टीम का सूपड़ा साफ किया है।
अब अफगानिस्तान टी-20 में सबसे ज्यादा क्लीन स्वीप करने वाली संयुक्त रूप से पहली टीम बन गई है। अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान ने भी 3 बार क्लीन स्वीप कर रखा है। अफगानिस्तान ने यूएई, आयरलैंड और अब बांग्लादेश का क्लीन स्वीप किया है। वहीं, पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज का दो बार और एक बार श्रीलंका का क्लीन स्वीप किया है। इंग्लैंड और भारत के नाम 2-2 बार क्लीन स्वीप करने का रिकॉर्ड है।
आपको बता दें कि सीरीज के तीसरे मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 145 रन बनाए थे। अफगानिस्तान की तरफ से शमिउल्लाह शेनवारी ने 28 गेंदों में 33, अश्गर स्टेनिकजई ने 17 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर मुकाबले को 1 रन से हार गई। बांग्लादेश को आखिरी गेंद पर 4 रनों की जरूरत थी। लेकिन टीम सिर्फ 2 रन ही बना सकी। बांग्लादेश ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 144 रन बनाए।