A
Hindi News खेल क्रिकेट AFG vs WI, Test Match Day 2 : ब्रुक्‍स के शतकीय प्रहार और फिरकी की मार से अफगानिस्‍तान हार की कगार पर

AFG vs WI, Test Match Day 2 : ब्रुक्‍स के शतकीय प्रहार और फिरकी की मार से अफगानिस्‍तान हार की कगार पर

शामर ब्रुक्‍स (111) के शतकीय प्रहार और फिरकी गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वेस्‍टइंडीज ने दौरे के एकमात्र टेस्‍ट के दूसरे ही दिन अफगानिस्‍तान को हार की कगार पर पहुंचा दिया। 

Afghanistan vs West Indies, Shamarh Brooks Hundred, Rashid Khan, Rahkeem Cornwall, Amir Hamza- India TV Hindi Image Source : TWITTER : @ACBOFFICIALS Afghanistan vs West Indies Shamarh Brooks Hundred Rashid Khan Rahkeem Cornwall Amir Hamza

लखनऊ। शामर ब्रुक्‍स (111) के शतकीय प्रहार और फिरकी गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वेस्‍टइंडीज ने दौरे के एकमात्र टेस्‍ट के दूसरे ही दिन अफगानिस्‍तान को हार की कगार पर पहुंचा दिया। अफगानिस्‍तान के पहली पारी के 187 रनों के जवाब में वेस्‍टइंडीज ने ब्रुक्‍स के शानदार सैकड़े के बूते 277 रन बनाकर 90 रन की महत्‍वपूर्ण बढ़त ले ली। उसके बाद कैरेबियाई स्पिन गेंदबाजों रोस्‍टन चेज और पहली पारी के हीरो रहे रहकीम कॉर्नवाल ने तीन-तीन विकेट झटक कर अफगानिस्‍तान को हार की तरफ धकेल दिया। दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक अफगानिस्‍तान के 109 रन पर सात विकेट गिर चुके थे। 

उसकी बढ़त केवल 19 रन की है जबकि उसके मात्र तीन विकेट ही बचे हैं। ब्रुक्‍स ने अपने कल के स्‍कोर 19 रन से आगे खेलना शुरू किया और टिक कर खेलने की रणनीति अपनायी। उन्‍होंने कप्‍तान राशिद खान की अगुवाई वाले अफगान स्पिन अटैक का डटकर सामना किया और अपना पहला शतक पूरा किया। वह 214 गेंदों में 15 चौकों और एक छक्‍के की मदद से 111 रन बनाकर बायें हाथ के स्पिनर अमीर हमजा की गेंद पर बोल्‍ड हुए।

ब्रुक्‍स के अलावा जॉन कैम्‍पबेल (55) और विकेटकीपर बल्‍लेबाज शेन डोरिच (42) ने भी उल्‍लेखनीय योगदान किया। अफगानिस्‍तान की तरफ से पहला टेस्‍ट खेल रहे हमजा ने 74 रन देकर पांच विकेट झटके। इसके अलावा राशिद को तीन और जहीर खान को दो विकेट मिले। पहली पारी में 90 रन से पिछड़ने के बाद अफगानिस्‍तान ने अपनी दूसरी पारी में ठोस शुरुआत की। 

इब्राहीम जादरान (23) और जावेद अहमदी (62) की ओपनिंग जोड़ी ने 19 ओवरों में 53 रन जोड़े। मगर कॉर्नवाल की गेंद पर जादरान के पगबाधा आउट होने के बाद मानों विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। कुल 55 के स्‍कोर पर अफगानिस्‍तान को दोहरा झटका लगा, जब इहसानउल्‍ला (01) गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गये और उसी ओवर में कॉर्नवाल ने रहमत शाह (00) को ब्रुक्‍स के हाथों कैच आउट कराकर अपना दूसरा विकेट लिया।

स्‍कोर में अभी चार ही रन और जुड़े थे कि कॉर्नवाल ने अनुभवी बल्‍लेबाज असगर अफगान को ब्रुक्‍स के हाथों कैच कराकर विपक्षी टीम को एक और करारा झटका दिया। उसके बाद अहमदी और नासिर जमाल (15) ने 39 रन जोड़े। नासिर ऑफ स्पिनर रोस्‍टन चेज की गेंद पर बोल्‍ड हुए। चेज ने अपने अगले ओवर में अमीर हमजा (01) को कॉर्नवाल के हाथों कैच कराकर अफगानिस्‍तान को स्‍कोर 6 विकेट पर 98 रन कर दिया। 

अफगानिस्‍तान की अब सारी उम्‍मीदें जमकर बल्‍लेबाजी कर रहे अहमदी पर थी लेकिन दिन के आखिरी ओवर में चेज ने उन्‍हें 62 रन के निजी स्‍कोर पर कॉर्नवाल के हाथों कैच आउट कराकर अफगानिस्‍तान की रही-सही उम्‍मीदें भी तोड़ दीं। चेज ने 10 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि कॉर्नवाल ने इतने ही विकेट लेने के लिये 41 रन दिये।

Latest Cricket News