एंटी डोपिंग कोड का उल्लंघन करने के आरोप में अफग़ानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद शहज़ाद को एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है. शहज़ाद ने इस साल 17 जनवरी को डोपिंग टेस्ट के लिए सैम्पल दिया था जिसमें वह दोषी पाए गए. उन्होंने वज़न घटाने की दवा में ऐसा पदार्थ ले लिया जिसे लेना मना है.
आईसीसी की ग्लोबल गवर्निंग बोडी ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि शहज़ाद की क्रिकेट से संबंधित सभी गतिविधियों पर एक साल के लिए रोक लगाई गई है. उन्हें आईसीसी के एंटी डोपिंग कोड की धारा 2.1 का दोषी माना गया है. आईसीसी ने कहा है कि जनवरी 17 को उन्होंने अपने सैम्पल दिए थे इसलिए अगले साल जनवरी तक उन पर एक साल तक प्रतिबन्ध लगाया गया है और यह 17 जनवरी 2017 से प्रभावी माना जाएगा. इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जो भी वन डे, टी20 और चार दिवसीय टेस्ट मैच खेले हैं, उनका रिकॉर्ड नहीं जोड़ा जाएगा.
आईसीसी ने उनके प्रतिबन्ध को पीछे की तारीख़ में करने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि उन्होंने अपनी ग़लती को माना है. शहज़ाद को टीम मैनेजमेंट ने 8 किलो वज़न कम करने के लिए कहा था. इससे पहले वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी आंद्रे रसेल को भी इसी वर्ष जनवरी से एक साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था.
Latest Cricket News