A
Hindi News खेल क्रिकेट Afghanistan vs Zimbabwe, 2nd Test : असगर अफगान के शतक के दम पर अफगानिस्तान पहले दिन 307/3

Afghanistan vs Zimbabwe, 2nd Test : असगर अफगान के शतक के दम पर अफगानिस्तान पहले दिन 307/3

कप्तान असगर अफगान (नाबाद 106) के शानदार शतक और हशमतउल्लाह शाहिद (नाबाद 86) तथा इब्राहिम जादरान (72) के अर्धशतकों की मदद से अफगानिस्तान पहली पारी में तीन विकेट पर 307 रन का मजबूत स्कोर बना लिया है।

AFG vs ZIM, 2nd Test: Afghanistan on the first day 307/3 on the basis of Asghar Afghan's century - India TV Hindi Image Source : TWITTER/@ACBOFFICIALS AFG vs ZIM, 2nd Test: Afghanistan on the first day 307/3 on the basis of Asghar Afghan's century 

अबु धाबी। कप्तान असगर अफगान (नाबाद 106) के शानदार शतक और हशमतउल्लाह शाहिद (नाबाद 86) तथा इब्राहिम जादरान (72) के अर्धशतकों की मदद से अफगानिस्तान को यहां शेख जाएद स्टेडियम में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 307 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। स्टंप्स के समय अफगान 135 गेंदों पर 12 चौके और दो छक्के, जबकि शाहिदी 229 गेंदों पर 12 चौके लगा चुके हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 186 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : धवन या राहुल किसके साथ रोहित करेंगे पारी का आगाज? खुद दिया ये जवाब

अफगान के करियर का यह पहला शतक है। वहीं, शाहिद के करियर का यह दूसरा अर्धशतक है और अब वह अपने पहले शतक की ओर अग्रसर हैं। जादरान के करियर का यह तीसरा अर्धशतक है।

जिम्बाब्वे की ओर से रेयान बुल और विक्टर नयोची को अब तक एक-एक विकेट मिला है।

ये भी पढ़ें - भारत-इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मैच के लिए बड़ी संख्या में पहुंच सकते हैं दर्शक

इससे पहले, अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत खराब रही और उसने छह रन के स्कोर पर ही जावेद अहमदी (4) का विकेट गंवा दिया।

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : T20I सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत के लिए कही ये बात

इसके बाद जादरान ने रहमत शाह (23) के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। शाह के टीम के 56 के स्कोर पर आउट होने के बाद जादरान ने शाहिदी के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की। जादरान ने 130 गेंदों पर आठ चौके जड़े।

अफगानिस्तान की टीम पहला टेस्ट 10 विकेट से जीतकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुई है।

Latest Cricket News