लखनऊ (उप्र)। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान राशिद खान का कहना है कि एशिया कप और विश्व कप टूर्नामेंट के मद्देनजर टीम के लिये हर श्रृंखला महत्वपूर्ण है। राशिद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आगामी छह नवम्बर को शुरू हो रही तीन वनडे मुकाबलों की श्रृंखला से पहले रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''हमारे लिये हर श्रृंखला महत्वपूर्ण है। यह ज्यादा मायने नहीं रखता कि हमारा प्रतिद्वंद्वी कौन है। हमारे खेल का स्तर अभी ऊपर उठ रहा है तो हर सीरीज हमारे लिये अहम है।''
उन्होंने आगे कहा ''सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारे सामने एशिया कप और टी20 विश्वकप जैसे दो बड़े टूर्नामेंट हैं, लिहाजा हर सीरीज महत्वपूर्ण है और हमें श्रृंखला दर श्रृंखला अपने प्रदर्शन में सुधार पर ध्यान केन्द्रित करने की जरूरत है।''
राशिद ने कहा कि हमारी योजना है कि हम मजबूत टीमों के साथ खेलें क्योंकि इससे हमें काफी कुछ सीखने को मिलेगा। हम जितने ज्यादा मुकाबले खेलेंगे, उतना ही पता चलेगा कि हमें किन किन क्षेत्रों में सुधार लाना है। अफगान कप्तान ने कहा कि फिरकी गेंदबाजों के माफिक स्थितियों में उनकी टीम को वेस्टइंडीज पर बढ़त हासिल है। मगर साथ ही यह भी कहा कि सिर्फ पिच के भरोसे ही नहीं रहा जा सकता। आपको हर हाल में मेहनत करनी पड़ती है।
हमारे पास सर्वश्रेष्ठ स्पिन आक्रमण है लेकिन उसे मैदान में खुद को साबित करना होगा। राशिद ने एक सवाल पर कहा कि अफगानिस्तान के नवनियुक्त कोच लांस क्लूजनर बेहद अनुभवी कोच हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिये काफी क्रिकेट खेला है। खुशी है कि वह हमारे साथ हैं। इस सीरीज में उनके अनुभव का अफगान टीम को काफी फायदा मिलेगा।
बहुत कम समय में ही विश्व के चोटी के स्पिन गेंदबाजी में अपना नाम दर्ज कराने वाले राशिद ने कहा कि उन्होंने वेस्टइंडीज के किसी भी खिलाड़ी के लिये खास रणनीति नहीं बनायी है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने लिये योजना बनायी है।
अगर किसी खिलाड़ी के लिये तैयारी की तो मेरी लाइन और लेंथ बिगड़ जाएगी। ’’ अफगान टीम की मदद करने के लिये भारत का शुक्रिया अदा करते हुए राशिद ने कहा कि हमें हमेशा भारत से मदद मिली है। हम हमेशा उनके शुक्रगुजार रहेंगे। अफगानिस्तान के नवनियुक्त कोच लांस क्लूजनर ने इस मौके पर कहा कि हमारी प्राथमिकता एक टीम के रूप में खुद को और स्मार्ट बनाने की है। हमारी टीम में काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं लेकिन हम इस बात पर खास ध्यान देंगे कि हम मैच के रुख को बेहतर तरीके से भांपें और मैच जीतने के लिये बेहतर रणनीति बनाकर उस पर अमल करें।
Latest Cricket News