A
Hindi News खेल क्रिकेट आदिल राशिद को नहीं थी IPL नीलामी में चुने जाने की उम्मीद, दिया बड़ा बयान

आदिल राशिद को नहीं थी IPL नीलामी में चुने जाने की उम्मीद, दिया बड़ा बयान

आदिल राशिद को IPL से अनुबंध नहीं मिलने की कोई निराशा नहीं है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में पहले से ही बड़ी संख्या में स्पिनरों की मौजूदगी के कारण उन्हें चुने जाने की उम्मीद नहीं थी।

Adil Rashid did not expect to be selected in IPL auction, gave a big statement- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Adil Rashid did not expect to be selected in IPL auction, gave a big statement

अहमदाबाद। इंग्लैंड के अनुभवी लेग स्पिनर आदिल राशिद को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से अनुबंध नहीं मिलने की कोई निराशा नहीं है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में पहले से ही बड़ी संख्या में स्पिनरों की मौजूदगी के कारण उन्हें चुने जाने की उम्मीद नहीं थी। पिछले कुछ वर्षों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के बाद भी राशिद कभी भी आईपीएल फ्रेंचाइजियों का ध्यान आकर्षित करने में सफल नहीं रहे और लीग की पिछली नीलामी में भी ऐसा ही हुआ। 

ये भी पढ़ें - युवराज सिंह ने रोड सेफ्टी सीरीज में चार गेंदों पर ठोंके लगातार चार छक्के, देखें वीडियो

राशिद ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा,‘‘मैं इसे निराशाजनक नहीं कहूंगा, जाहिर है इस लीग से बड़ी संख्या में स्पिनर जुड़े हुए है। भारत के पास स्थानीय स्पिनर भी है, ऐसे में मुझे खुद भी चुने जाने की उम्मीद नहीं थी।’’ 

इस 33 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘‘आईपीएल से करार हासिल करना अच्छा रहता लेकिन जैसा की मैंने कहा, ऐसे टूर्नामेंटों के लिए आप अपना नाम भेज सकते है और उम्मीद करते है कि कोई टीम आपको चुने। आईपीएल या दूसरी प्रतियोगिताओं में ऐसा ही होता है।’’

ये भी पढ़ें - क्रिकेट के मैदान पर फिर चला सचिन तेंदुलकर का जादू, 37 गेंदों पर खेली 60 रन की तूफानी पारी

इंग्लैंड ने पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के पहले मैच में शुक्रवार को गेंदबाजी की शुरूआत लेग स्पिनर आदिल राशिद से कराके भारत को चौंका दिया। राशिद ने न सिर्फ किफायती गेंदबाजी की बल्कि मेजबान कप्तान विराट कोहली (0) का कीमती विकेट भी लिया। इंग्लैंड ने इस मैच को आठ विकेट से अपने नाम किया। 

उन्होंने कहा, ‘‘नयी गेंद से गेंदबाजी करना मेरे लिये नया नहीं है। मैं पिछले कुछ वर्षों से इस पर काम कर रहा हूं। उम्मीद है कि मैं इस प्रदर्शन को जारी रख सकूंगा, चाहे वह पहले छह ओवर (पावरप्ले) हो या फिर बीच और आखिरी के ओवर, मैं खुद में सुधार के लिए कड़ी मेहनत करना चाहता हूं।’’ 

ये भी पढ़ें - AFG vs ZIM 2nd Test : विलियम्स की शतकीय पारी से जिम्बाब्वे ने ली 8 रन की लीड

कंधे की चोट से उबरने के बाद राशिद सीमित ओवरों के क्रिकेट पर पूरा ध्यान दे रहे है। उनका मानना है कि वह टेस्ट क्रिकेट में जरूरी लंबे स्पैल के लिए अभी तैयार नहीं है। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं टेस्ट क्रिकेट या एशेज के बारे में नहीं सोच रहा हूं। अभी विश्व कप होना है और उससे पहले काफी क्रिकेट बाकी है। मैं अभी सफेद गेंद (सीमित ओवर) की क्रिकेट पर ध्यान दे रहा हूं।’’ 

इंग्लैंड पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है। श्रृंखला का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा।

Latest Cricket News