A
Hindi News खेल क्रिकेट क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट को लेकर आदिल रादिश ने गेंदबाजों को दी यह खास सलाह

क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट को लेकर आदिल रादिश ने गेंदबाजों को दी यह खास सलाह

राशिद पिछले कुछ वर्षों में सीमित ओवर के क्रिकेट में इंग्लैंड के महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनकर उभरे है। उन्होंने दुनियाभर में फ्रेंचाइजी आधारित लीग क्रिकेट में खेलकर खुद को साबित किया है।

Adil Radish, cricket, sports, india, England, T20 cricket - India TV Hindi Image Source : GETTY Adil Radish

Highlights

  • टी10 क्रिकेट में दिल्ली बुल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं आदिल राशिद
  • सफेद गेंद क्रिकेट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं राशिद
  • हाल ही में हुए टी-20 विश्व कप में राशिद ने की थी शानदार गेंदबाजी

इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद का मानना है कि टी10 (10-10 ओवर के मैच) क्रिकेट के आगमन और बल्लेबाजों के अपरंपरागत शॉट्स खेलने के कारण गेंदबाजों को नयी चुनौतियों का सामना करने के लिए साहसिक और आत्मविश्वास से भरा होना चाहिये। राशिद अबुधाबी टी20 लीग के मौजूदा सत्र में दिल्ली बुल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 

राशिद ने कहा, ‘‘ इस उम्र में इस प्रारूप में खेलना चुनौतीपूर्ण है क्योंकि आप सपाट पिच और छोटे मैदान में खेल रहे हैं। बल्लेबाजों के बल्ले की मोटाई बढ़ गयी है ऐसे में आपके खिलाफ बड़े शॉट लगाना आसान है। अगर आपके खिलाफ लगातार दो मैचों में छक्के और चौके लगते हैं तो आपके दिमाग में इसका बुरा असर हो सकता है।’’ 

यह भी पढ़ें- IND vs NZ : रोहित शर्मा ने की रविचंद्रन अश्विन की जमकर तारीफ, दिया यह बड़ा बयान

उन्होंने कहा, ‘‘  एक स्पिनर के रूप में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप आत्मविश्वास को बनाए रखे। आपको पता होता है कि आप मैच विजेता हैं, आप तीन, चार या पांच गेंदों में एक विकेट चटकाकर  मैच का रुख पलट सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी  ‘गुगली’, ‘स्लाइड’ जैसी अन्य विविधताओं पर काम करते हुए नेट अभ्यास के दौरान अच्छी तैयारी करनी होती है और मानसिक रूप से मजबूत बने रहना होता है।’’ 

यह भी पढ़ें- डब्ल्यूबीबीएल की ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ में चुनी गईं हरमनप्रीत कौर

राशिद पिछले कुछ वर्षों में सीमित ओवर के क्रिकेट में इंग्लैंड के महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनकर उभरे है। उन्होंने दुनियाभर में फ्रेंचाइजी आधारित लीग क्रिकेट में खेलकर खुद को साबित किया है। 

छोटे प्रारूप में बल्लेबाजों के अपरंपरागत शॉट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ इससे गेंदबाजों के लिए चुनौतियां बढ़ी है और यह मुश्किल इसलिए भी बढ़ी है क्योंकि पिचें सपाट हो रही और मैदान छोटे हो रहे है। दर्शकों के लिए हालांकि यह काफी मनोरंजक होता है।’’

Latest Cricket News