A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने खोला एडिलेड पिच का राज, आप भी जानें कैसी है पिच

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने खोला एडिलेड पिच का राज, आप भी जानें कैसी है पिच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 6 दिसंबर से एडिलेड टेस्ट के साथ होगा।

Cricket Match at Adelaide Oval- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Cricket Match at Adelaide Oval

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच एडिलेड के मैदान पर 6 दिसंबर से खेला जाएगा। मैच से पहले पिच को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने पिच को लेकर बड़ा खुलासा किया है। हेड ने कहा, 'शेफील्ड शील्ड मैच में यहां नई गेंद से मदद मिलती है। लेकिन जैसे ही गेंद पुरानी हो जाती है वैसे ही बल्लेबाज इस पर रन बना सकते हैं। इसके अलावा गेंद यहां घूमती भी है। ऐसे में बेहतरीन क्रिकेट के लिए ये मैदान शानदार है।'

हेड ने आगे कहा, 'गुरुवार को यहां तेज धूप निकल सकती है और ऐसे में गेंद तेजी से निकल सकती है। चौथी पारी में बल्लेबाज रन बना सकते हैं। लेकिन स्पिन गेंदबाज अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहेंगे।'

हेड ने ये भी माना कि पिच स्पिन गेंदबाजों को भी खासा मदद मिलेगी। हेड ने कहा, 'शेफील्ड शील्ड के मैचों में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती रही है और इस मैच में भी स्पिनर अहम भूमिका निभा सकते हैं।' कुल मिलाकर मैच शानदार होने वाला है और पिच हर तरह से बेहतरीन रहेगी। आपको बता दें कि हेड एडिलेड के ही रहने वाले हैं और उन्होंने एडिलेड में काफी क्रिकेट खेली है। इसके अलावा हेड बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर की तरफ से भी खेलते हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 6 दिसंबर से एडिलेड टेस्ट के साथ होगा। टीम इंडिया को इस बार ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने का दावेदार माना जा रहा और विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम के पास इस बार ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने का सुनहरना मौका है।

Latest Cricket News