A
Hindi News खेल क्रिकेट अब्दुर रज्जाक को बीसीबी चयनकर्ता पैनल में शामिल किया गया

अब्दुर रज्जाक को बीसीबी चयनकर्ता पैनल में शामिल किया गया

रज्जाक ने कहा है कि वह नई भूमिका निभाने के लिए उत्सुक हैं और घरेलू क्रिकेट में उनकी भागीदारी उनके लिए फायदेमंद होगी, यह देखते हुए कि वह जानते हैं कि क्रिकेटर्स विभिन्न परिस्थितियों पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे।  

Abdur Razzak included in BCB selectors panel- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Abdur Razzak included in BCB selectors panel

ढाका। बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुर रज्जाक का नाम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के चयन पैनल में शामिल किया गया है। समाचार पत्र ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीबी निदेशकों के बीच बुधवार को हुई ऑनलाइन बैठक में चयन पैनल में रज्जाक को शामिल करने के फैसले को मंजूरी दे दी गई।

ये भी पढ़ें - अंपायर ब्रूस ओक्सेनफोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

इस बीच, बीसीबी ने मिन्हाजुल आबेदीन और हबीबुल बशर के नेतृत्व वाले दो सदस्यीय चयन पैनल पर अपना विश्वास बनाए रखा। रज्जाक पैनल के तीसरे सदस्य होंगे।

रज्जाक ने कहा है कि वह नई भूमिका निभाने के लिए उत्सुक हैं और घरेलू क्रिकेट में उनकी भागीदारी उनके लिए फायदेमंद होगी, यह देखते हुए कि वह जानते हैं कि क्रिकेटर्स विभिन्न परिस्थितियों पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे।

ये भी पढ़ें - इंग्लैंड में क्रिकेटरों को पढ़ाया जाएगा नस्लवाद से जुड़ा ये कोर्स

रज्जाक ने अभी तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है।

रज्जाक ने कहा, बीसीबी ने मुझे सूचित किया कि मुझे चयन पैनल में शामिल किया गया है। मुझे लगता है कि यह एक नई चुनौती है और मैं इसके लिए तत्पर हूं।

ये भी पढ़ें - U-18 क्रिकेटरों के लिये बाउंसर पर प्रतिबंध लगाना हास्यास्पद : वॉन

रज्जाक ने बांग्लादेश के लिए 13 टेस्ट, 153 एकदिवसीय और 34 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 28, 207 और 44 विकेट झटके हैं।

Latest Cricket News