टेनिस के गेम में अभी के समय में रोजर फेडरर और राफेल नडाल के मैच को सबसे बड़ा मैच माना जाता है। जब यह दोनों खिलाड़ी मैदान पर होते हैं तो स्टेडियम एक दम पैक होता है और दर्शकों को एक शानदार मैच देखने को मिलता है। क्रिकेट के मैदान पर भी कुछ ऐसा ही होता है जब भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ खेल रहे होते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के रन बनाने का अंदाज और टीम को मैच जीताने की तलब देखकर हर कोई इनका फैन हो जाता है। अब साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने कोहली-स्मिथ को क्रिकेट का फेडरर-नडाल बताया है।
जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी पम्मी म्बंगवा के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान एबी डी विलियर्स ने कहा "विराट कोहली रोजर फेडरर की तरह स्वाभाविक रूप से गेंद को मारते हैं, वहीं स्मिथ राफेल नडाल की तरह मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं। वह जिस अंदाज में रन बनाते हैं वह स्वाभाविक तो नहीं दिखता लेकिन वो रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। हालांकि कोहली पूरी दुनिया में रन बना चुके हैं और वो मेरी पहली पसंद हैं।"
इस दौरान एबी डी विलियर्स ने विराट कोहली को उनके आदर्श सचिन तेंदुलकर से बेहतरन रन चेज मास्टर भी बताया। एबी डी विलियर्स ने कहा "सचिन तेंदुलकर मेरे और विराट कोहली दोनों के रॉल मोडल है। उन्होंने अपने समय में जिस अंदाज में बल्लेबाजी की और इतना कुछ हासिल किया वो युवाओं के लिए बहुत बड़ा उदहारण है। कोहली भी कहते हैं कि तेंदुलकर ने स्टेंडर्ड सेट करने में सबसे अहम किरदार निभाया है।"
ये भी पढ़ें - आर. पी. सिंह ने माना, साल 2008 में टीम इंडिया से बाहर करने में नहीं था धोनी का हाथ
डी विलियर्स ने आगे कहा "लेकिन मुझे निजी तौर पर लगता है कि जब कोहली रन चेज करते हैं तो सबसे बेहतरीन होता है। तेंदुलकर हर परिस्थिति में अच्छा खेलते थे, लेकिन बाद दबाव में रनों का पीछा करने की आती है तो कोहली उनसे आगे हैं। कोई भी लक्ष्य सुरक्षित नहीं है जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे होते हैं।"
बता दें, हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एबी डी विलियर्स के साथ इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन किया था। इस सेशन के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर भारत और साउथ अफ्रीका की एक प्लेइंग इलेवन बनाई थी जिसमें 7 भारतीय और 4 अफ्रीकी खिलाड़ियों को जगह मिली थी।
ये भी पढ़ें - विराट कोहली ने माना, बिना फैंस के क्रिकेट में नहीं दिखाई देगा ये ख़ास ‘जादू’
इस टीम में दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, डिविलियर्स, जैक्स कैलिस, एम एस धोनी, युवराज सिंह, युजवेंद चहल, डेल स्टेन, जसप्रीत बुमराह और कागिसो रबाडा को चुना था।
Latest Cricket News