A
Hindi News खेल क्रिकेट एबी डी विलियर्स के क्रिकेट करियर में पहली बार हुआ ऐसा

एबी डी विलियर्स के क्रिकेट करियर में पहली बार हुआ ऐसा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एबी डी विलियर्स के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड।

एबी डी विलियर्स रन आउट...- India TV Hindi एबी डी विलियर्स रन आउट हो गए

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी एबी डी विलियर्स के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। डी विलियर्स पहली ही गेंद पर 0 पर रन आउट हो गए और इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका के लिए मैच बचाना बेहद मुश्किल तो हुआ ही इसके अलावा डी विलियर्स के नाम करियर में पहली बार 0 पर रन आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। डी विलियर्स इससे पहले कभी भी अपने करियर में शून्य पर रन आउट नहीं हुए थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में नाबाद अर्धशतक लगाने वाले डी विलियर्स को दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर और नाथन लायन ने मिलकर रन आउट किया। डी विलियर्स के चेहरे पर रन आउट होने का दुख साफ देखा जा सकता था। इसके अलावा डी विलियर्स अब दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। डी विलियर्स अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28 बार रन आउट हुए हैं।

डी विलियर्स के अलावा जैक्स कैलिस (27), हैंसी क्रोने (25), गैरी कर्स्टन, हाशिम आमला (23) बार रन आउट हुए हैं। वहीं, डी विलियर्स टेस्ट क्रिकेट में 8वीं बार रन आउट हुए हैं। इस दौरान वो पहली गेंद पर 2 बार, दूसरी गेंद पर 3 बार, पांचवीं गेंद पर 2 बार और छठी गेंद पर 1 बार रन आउट हुए हैं। पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका पर हार का खतरा मंडरा रहा है।

Latest Cricket News