A
Hindi News खेल क्रिकेट एरोन फिंच को है उम्मीद, क्रिकेटरों के परिवारों को विदेशी दौरे पर ले जाने की जल्द मिलेगी अनुमति

एरोन फिंच को है उम्मीद, क्रिकेटरों के परिवारों को विदेशी दौरे पर ले जाने की जल्द मिलेगी अनुमति

फिंच 20 सदस्यीय टीम के साथ सोमवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम को यहां पांच टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद उन्हें बांग्लादेश के दौरे पर जाना है। 

aaron finch, australia tour of west indies, west indies tour, australia tour with families, cummins,- India TV Hindi Image Source : GETTY aaron finch

ऑस्ट्रेलिया के लिमिडेट ओवरों के कप्तान एरोन फिंच को उम्मीद है कि खिलाड़ियों के परिवारों को जल्द ही विदेशी दौरों पर उनके साथ जाने की अनुमति दी जाएगी ताकि वे कोविड-19 महामारी के इस कठिन समय में जैव-सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) में बेहतर मानसिक स्थिति के साथ रह सके। फिंच का यह बयान भारतीय खिलाड़ियों को मौजूदा इंग्लैंड दौरे के लिए अपने परिवार को साथ ले जाने की अनुमति मिलने के बाद आया है। 

फिंच जल्द ही पिता बनने वाले है लेकिन उन्हें अगले दो महीने तक राष्ट्रीय टीम के साथ देश से बाहर रहना होगा। फिंच ने ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस से कहा, ‘‘ऐसा जोखिम हैं जिसे आप ले सकते है। वह (पत्नी) मेरे जाने को लेकर खुश नहीं थी और अगर बच्चे का जन्म थोड़ा पहले हो जाता है तो हम कुछ परेशानी में पड़ सकते हैं।’’ 

यह भी पढ़ें- MS धोनी की देशवासियों से खास अपील, सीएसके ने भी थाला के इस विचार को बताया शानदार

फिंच 20 सदस्यीय टीम के साथ सोमवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम को यहां पांच टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद उन्हें बांग्लादेश के दौरे पर जाना है। इन दौरो से फिंच 25 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे, जिसके बाद टीम के अन्य सदस्यों के साथ उन्हें होटल में क्वारंटीन पर रहना होगा। उनके पहले बच्चे के जन्म की अनुमानित तारीख आठ सितंबर के आस पास होगी। 

यह पूछे जाने पर कि क्या क्रिकेटरों के परिवार जल्द ही उनके साथ दौरे पर जाएंगे, फिंच ने कहा, ‘‘मेरे पास इसका जवाब नहीं है, लेकिन यह कुछ ऐसा है जिस पर गौर करने की जरूरत है।’’ 

यह भी पढ़ें- WTC फाइनल को लेकर टिम पेन ने की थी भविष्यवाणी और अब मांगनी पड़ी है उन्हें माफी !

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे याद है कि डेविड वार्नर से उनके आईपीएल के दौरान इसके बारे में बात की थी।’’ फिंच ने कहा, ‘‘उनके (वार्नर) बच्चे उस उम्र में हैं जहां वे समझते हैं कि कितना लंबा समय है। जब आपके बच्चे फेसटाइम (ऐप) पर रोते हैं, तो यह आसान नहीं होता है।’’

Latest Cricket News