A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS : आरोन फिंच ने माना, कोहली है वनडे क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ी

IND vs AUS : आरोन फिंच ने माना, कोहली है वनडे क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि कोहली के अंदर बहुत ही कम कमजोर कड़ियाँ हैं और वो वनडे क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ी हैं। 

Aaron Finch and Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : ICC Aaron Finch and Virat Kohli

भारतीय कप्तान विराट कोहली का फॉर्म भले ही हाल में संपन्न हुई इंडियन प्रीमीयर लीग ( आईपीएल ) के 2020 सीजन में शानदार ना रहा हो। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि कोहली के अंदर बहुत ही कम कमजोर कड़ियाँ हैं और वो वनडे क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ी हैं। 

गौरतलब है कि आईपीएल के 2020 सीजन में कोहली के बल्ले से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 13 मैचों में 450 रन निकले हैं। मगर इस दौरान वो अपनी जिस फॉर्म के लिए जाने जाते हैं उस रंग में नहीं दिखाई दिए थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और आईपीएल में कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर के लिए खेलने वाले फिंच ने प्रेस वार्ता में कहा, "ईमानदारी से कहूँ तो उनमें बहुत ही कम कमज़ोर पॉइंट्स हैं। उनके रिकॉर्ड देखेंगे तो उनके पास कोई दूसरा नहीं है। मेरे ख्याल से हमे उनका विकेट लेने के इरादे से मैदान में उतरना होगा और अपने प्लान पर अटल रहना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो वो मैच को काफी दूर ले जायेंगे।"

भारत को अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला वनडे मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 27 नवंबर को खेलना है। जिसमें टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए कप्तान विराट कोहली नजर आयेंगे। ऐसे में वनडे सीरीज के आगाज से पहले फिंच ने आगे कहा, "उनकी बल्लेबाजी में बहुत ही कम खामियां हैं। वो वनडे क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाज हैं। उनके खिलाफ बस अपने प्लान पर टिके रहना होगा।"

सचिन और गांगुली समेत भारतीय दिग्गजों ने माराडोना को इस तरह दी श्रृद्धांजलि

बता दें कि कप्तान कोहली 17 दिसंबर से एडीलेड में खेले जाने वाले शुरूआती टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौट आयेंगे। जबकि उससे पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 - 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। जिसका पहला वनडे मैच 27 नवंबर को खेला जाएगा। जबकि उसके बाद 4 मैचों की लम्बी टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। 

Latest Cricket News