A
Hindi News खेल क्रिकेट आकाश चोपड़ा ने बताया, अगर UAE में हुआ IPL तो ये टीमें होंगी खिताब की दावेदार

आकाश चोपड़ा ने बताया, अगर UAE में हुआ IPL तो ये टीमें होंगी खिताब की दावेदार

आईपीएल चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने बताया कि बोर्ड यूएई में इसे आयोजित कराने की सोच रहा है। आईपीएल काउंसिल की अगले सप्ताह होने वाली बैठक में चीजें तय होंगी।

Virat Kohli, RCB- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Virat Kohli, RCB

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) ने हाल ही में इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप के भविष्य पर फैसला सुनाते हुए टूर्नामेंट को एक साल तक के लिए स्थगित कर दिया है। जिस पर निगाह जमाए बैठा भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल ( बीसीसीआई ) अब इंडियन प्रीमीयर लीग का आयोजन सितंबर-अक्टूबर-नवंबर की विंडो में आसानी से करा सकता है। हलांकि इसी बीच बीसीसीआई की तरफ से खबर आ रही है कि भारत में कोरोना वायरस चरम पर होने के कारण इसे देश से बाहर यूएई में कराया जा सकता है। 

दरअसल, हाल ही में आईपीएल चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने बताया कि बोर्ड यूएई में इसे आयोजित कराने की सोच रहा है। आईपीएल काउंसिल की अगले सप्ताह होने वाली बैठक में चीजें तय होंगी। इस तरह अगर आईपीएल यूएई में होता है तो टूर्नामेंट के दौरान कौन सी टीम का पलड़ा सबसे भारी होगा। इस पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने अपना प्रकाश डाला है । 

पूर्व खिलाड़ी व वर्तमान में हिंदी कमेंट्री करने वाले आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल 'आकाशवाणी' पर कहा, ''बल्लेबाजी की स्थितियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन कुछ टीमों को यहां अच्छा लग सकता है। मिसाल के तौर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी), क्योंकि जब ग्राउंड बड़े होते हैं तो आपकी गेंदबाजी एक्सपोज नहीं होती।''

आकाश चोपड़ा ने कहा, ''मुझे लगता है कि अगर टूर्नामेंट यूएई में होता है तो आरसीबी अच्छा प्रदर्शन करेगी। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पास अच्छे बल्लेबाज और स्पिनर हैं तो वह भी अच्छा करेगी। मुझे लगता है कि किंग्स इलेवन पंजाब को भी यूएई सूट करेगा। कुल मिलाकर कोई बड़ी समस्या नहीं होगी, लेकिन टीमों को गर्मी की समस्या से निबटना होगा।''

आईपीएल 2020 का आयोजन अगर यूएई में होता है तो इससे टूर्नामेंट कितना प्रभावित होगा? टीमें इस गर्म और ह्यूमिड मौसम से कैसे तालमेल बिठा पाएंगी? इस पर आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर यूएई में आईपीएल होता है तो खिलाड़ियों को गर्मी और डिहाइड्रेशन से भी लड़ना होगा। 

ये भी पढ़े : आईपीएल चेयरमैन का बड़ा ऐलान - यूएई में होगा IPL 2020, सरकार की मंजूरी का है इंतजार

बता दें कि टी20 विश्वकप स्थगित होने के बाद हार हाल में बीसीसीआई सितम्बर से नवंबर माह के बीच आईपीएल को कराना चाहता है। जो अभी तक कोरोना महामारी के चलते अनिश्चितकाल तक स्थगित है। ऐसे में अगर आईपीएल बाहर भी होता है तो भी फैन्स को अपने चेहते खिलाड़ियों को टेलीविजन पर देखने का मौका मिलेगा। जिससे एक बार फिर कोरोना के बीच दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग से भारतीय क्रिकेट की शानदार वापसी होगी।

Latest Cricket News