भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पिछले एक साल से क्रिकेट से दूर हैं। भारत के लिए एमएस धोनी ने अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल विश्व कप में सेमीफाइनल के रुप में खेला था। धोनी इस साल मार्च में IPL के जरिए क्रिकेट की वापसी करने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस की वजह से टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा।
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बीसीसीआई ने ऐलान किया कि IPL का आगाज सितंबर में देश के बाहर UAE में होगा जिसके जरिए धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं। लेकिन बड़ा सवाल उठता है कि क्या IPL के प्रदर्शन के दम पर 39 साल के धोनी भारतीय टीम में वापसी कर पाएंगे।
भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि धोनी 40 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट वापसी करने में शायद ही कोई दिलचस्पी दिखाएं। लेकिन उन्होंने कहा कि भारतीय 2021 विश्व कप में उनके बिना काम चला सकती है।
चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में कहा, "मुझे लगता है कि हम उनके बिना मैनेज कर सकते हैं, क्योंकि हम 2021 के बारे में बात कर रहे हैं। यह भारत में है और आप निश्चित रूप से धोनी को टीम में रखना चाहते हैं और उन्हें खिलाना चाहते हैं।"
चोपड़ा ने आगे कहा, “लेकिन पहली बात, क्या धोनी खेलना चाहते हैं? मैं एक टूटे हुए रिकॉर्ड की तरह यह कह रहा हूं कि मुझे लगता है कि वह खेलना नहीं चाहते हैं।” उन्होंने आगे कहा, "लेकिन अगर वह उपलब्ध है, तो भी हम 2021 के बारे में बात कर रहे हैं। अभी भी एक साल से ज्यादा का समय है जब भारत में विश्व कप होगा। इसलिए, हमें उनके बिना मैनेज करने की आदत डालनी होगी और मुझे लगता है कि तब तक इसकी आदत हो जाएगी।"
चोपड़ा ने कहा, "इसलिए मुझे लगता है कि उनकी मौजूदगी इतनी अहम नहीं है। मुझे ऐसा नहीं लगता कि अगर वह टीम में नहीं होंगे तो आप विश्व कप नहीं जीत पाएंगे।" आईपीएल का 13वां संस्करण 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई के तीन शहरों- शारजाह, दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा।
Latest Cricket News