नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर बुधवार को पाकिस्तान के साथ सभी खेल रिश्ते तोड़ने की मांग की है। इस हमले में 40 सीआरपीएफ कर्मी शहीद हो गए थे। गांगुली ने एक समय टीम इंडिया के अपने साथी रहे हरभजन सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि विश्व कप के एक मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने से भारत की संभावनाओं पर असर नहीं पड़ेगा।
गांगुली की बात से काफी लोग सहमत भी होंगे और हो सकता है कि कुछ लोग असहमत भी हों। इसी को जानने के लिए इंडिया टीवी ने ट्विटर पर एक ओपिनियन पोल किया है। हमने #AajKaPOll में आपसे एक सवाल पूछा है- पाकिस्तान के साथ #Cricket नहीं खेलने वाली बात पर क्या आप सौरव गांगुली का समर्थन करते हैं? आप भी इस पोल में हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए आपको तीन विकल्प दिए गए हैं। पहला- हां, दूसरा- नहीं और तीसरा- कह नहीं सकते।
गांगुली ने इंडिया टीवी से कहा, ‘‘यह 10 टीमों का विश्व कप है और प्रत्येक टीम अन्य टीम के साथ खेलेगी और मुझे लगता है कि अगर भारत विश्व कप में एक मैच नहीं खेलता है तो यह कोई मुद्दा होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आईसीसी के लिए भारत के बिना विश्व कप में जाना काफी मुश्किल होगा। लेकिन आपको यह भी देखना होगा कि क्या भारत में आईसीसी को ऐसी चीज करने से रोकने की ताकत है। लेकिन निजी तौर पर मुझे लगता है कि कड़ा संदेश दिया जाना चाहिए।’’
गांगुली ने कहा कि भारत को पड़ोसी देश से सभी संबंध तोड़ देने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘भारत के लोगों ने जो भी प्रतिक्रिया दी वह सही है। इस घटना के बाद पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने की कोई संभावना नहीं है। मैं सहमत हूं कि इस हमले के बाद भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट, हाकी या फुटबाल ही नहीं बल्कि सभी संबंध तोड़ देने चाहिए। ’’
Latest Cricket News