A
Hindi News खेल क्रिकेट क्यों नही बन पाए लंबी रेस का घोड़ा इरफ़ान पठान, ख़ुलासा हुआ इस पीएचडी में

क्यों नही बन पाए लंबी रेस का घोड़ा इरफ़ान पठान, ख़ुलासा हुआ इस पीएचडी में

बेहतरीन स्विंग बॉलिंग से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चमके इरफ़ान पठान का करियर आचानक ख़त्म हो गया हालंकि जो प्रतिभा और कला उनमें थी, उससे लगता था कि वह लंबे समय तक भारत के लिए क्रिकेट खेलेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं

Irfan Pathan- India TV Hindi Irfan Pathan

बेहतरीन स्विंग बॉलिंग से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चमके इरफ़ान पठान का करियर आचानक ख़त्म हो गया हालंकि जो प्रतिभा और कला उनमें थी, उससे लगता था कि वह लंबे समय तक भारत के लिए क्रिकेट खेलेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं और भारत ने एक बेहद प्रतिभाशाली ऑलराउंडर को खो दिया। दरअसल इरफान पठान का क्रिकेट करियर क्यों खत्म हआ, इसका खुलासा पीएचडी की थीसिस में हुआ है जो पूर्व महिला क्रिकेटर तनवीर शेख ने लिखी है। उन्होंने हाल ही में पठान के क्रिकेट करियर पर पीएचडी की है जिसमें बताया गया है कि कैसे क्रिकेट की ऊंचाइयां हासिल करने के बाद इरफान का करियर तेजी से ढलान पर पहुंचा।

बार-बार चोटिल होना पड़ा मंहगा

इरफान पठान ने हाल ही में तनवीर शेख़ की इस थीसिस का विमोचन किया। थीसिस के मुताबिक क्रिकेट खेलने के दौरान इरफान कई बार घायल हुए। इस दौरान जो भी उन्हें सलाह देता, वह उसी को मान लेते थे। और यही उनके लिए घातक साबित हुआ, यहीं से उनका डाउनफॉल शुरू हो गया। खुद इरफान पठान भी इस बात सहमत हैं।
इरफान ने कहा, '2012 में मैं बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहा था। तब मुझे यह पूरी उम्मीद थी कि मुझे टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा लेकिन दुर्भाग्य से उसी समय मुझे फिर चोट लग गई। चोट लगने के बाद भी 10 दिनों में से 9 दिन मैं मैदान पर खेलने गया, यह चोट मेरा टर्निंग प्वाइंट रहा।' 

थीसिस के बारे में इस बारे में मीडिया से बात करते हुए इरफान ने कहा, 'राखी पर मेरे लिए इससे अच्छा गिफ्ट नहीं हो सकता। तनवीर आपा ने तो मुझ पर पीएचडी कर दी। 

तनवीर शेख इरफान के पूर्व कोच मेहंदी शेख कि बेटी हैं

तनवीर शेख इरफान के पूर्व कोच मेहंदी शेख कि बेटी हैं। उन्होंने 'अ केस स्टडी ऑन इंटरनेशनल क्रिकेटर इरफान पठान' विषय पर शोध किया है।तनवीर ने बताया,' मैंने अपनी पीएचडी की थीसिस के लिए इरफान की क्रिकेटिंग लाइफ का विषय चुना। इसके लिए मुझे 5 साल लगे. मैंने इरफान के टीम के साथी, कोच, उनके अंपायर, परिवार के सदस्यों और दोस्तों से बात की है।' 

इरफान ने अपने टेस्ट करियर में 29 मैच खेलकर 100 विकेट झटके। साथ ही उन्होंने 31.57 की औसत से 1105 रन भी बनाए। वनडे करियर में पठान ने 120 मैच खेलकर 173 विकेट लिए जबकि 23.39 की औसत से 1544 रन भी बनाए। टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 24 मैचों में 28 विकेट चटकाए।

Latest Cricket News