A
Hindi News खेल क्रिकेट कोरोना टेस्ट में नेगेटिव पाए गए फर्गुसन बोले - चीजों को थोड़ा बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया

कोरोना टेस्ट में नेगेटिव पाए गए फर्गुसन बोले - चीजों को थोड़ा बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया

 न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्गुसन को गले में दर्द की शिकायत के बाद उनके होटल में पृथक रखा गया और उनका कोविड-19 परीक्षण कराया गया लेकिन उन्हें लगता है कि चीजों को थोड़ा बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया।

<p>कोरोना टेस्ट में...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES कोरोना टेस्ट में नेगेटिव पाए गए फर्गुसन बोले - चीजों को थोड़ा बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया

आकलैंड। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्गुसन को गले में दर्द की शिकायत के बाद उनके होटल में पृथक रखा गया और उनका कोविड-19 परीक्षण कराया गया लेकिन उन्हें लगता है कि चीजों को थोड़ा बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया। इस 28 साल के तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के बाद गले में दर्द की शिकायत की थी जिसके तुरंत बाद उन्हें पृथक कर दिया गया। शनिवार को उनका परीक्षण हुआ जिसमें उन्हें संक्रमित नहीं पाया गया। अब वह अपने परिवार के साथ हैं और उन्हें लगता है कि इस मामले को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया।

उन्होंने आकलैंड हवाईअड्डे पर पत्रकारों से कहा, ‘‘नहीं, शायद मैं जैसा महसूस कर रहा था, उसे थोड़ा बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे मामूली से जुकाम के लक्षण थे और फिजियो टॉमी सिमसेक और सहयोगी स्टाफ ने प्रक्रियाओं का पालन किया। पूरी तरह से समझ सकता हूं। हां, मैंने एक दिन होटल के कमरे में अकेले बिताया।’’

क्या वह लक्षण देखकर नर्वस हो गये थे क्योंकि कोरोना वायरस इतनी तेजी से फैल रहा है तो उन्होंने कहा, ‘‘उस नजर से देखो तो मैंने यही सोचा कि यह जुकाम के लक्षण हैं। क्रिकेट खेलते हुए यात्रा करते समय ऐसा हो जाता है। यह कुछ अलग नहीं था। लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि हमारे फिजियो और डाक्टरों ने प्रक्रिया का पालन किया। हां, 24 घंटे अकेला रहा लेकिन ठीक है। लेकिन अगले दिन जब उठा तो मैं ठीक था।’’

कोरोना वायरस से अब तक पूरी दुनिया में 1,60,000 के करीब लोग संक्रमित हो चुके हैं और करीब 6,000 लोगों की मौत हो चुकी है। फर्गुसन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला के स्थगित होने के बाद स्वदेश लौट चुके हैं। लेकिन इस श्रृंखला का पहला मैच खाली स्टेडियम में खेला गया।

उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही, मैच जैसा रहा हम उससे थोड़े निराश थे। हां, उस रात मुझे परीक्षण के लिये ले जाया गया और वहां मैंने डाक्टरों से बात की। भाग्यशाली रहा हूं कि सब कुछ ठीक रहा और घर आकर खुश हूं।’’

Latest Cricket News