इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच अगले महीने एजबेस्टन में होने वाले तीसरे वनडे क्रिकेट मैच के लिये स्टेडियम की क्षमता के 80 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति को अनुमति मिल गयी है। यह दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच होगा जो 13 जुलाई को खेला जाएगा।
वारविकशर के मुख्य कार्यकारी स्टुअर्ट केन ने कहा, ‘‘यह पश्चिमी मिडलैंड में खेलों के लिये अच्छी खबर है कि इतने अधिक दर्शक इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच एजबेस्टन में मैच का लुत्फ उठा पाएंगे। ’’
यह भी पढ़ें- IND-W vs ENG-W : दूसरे वनडे में जीत के साथ सीरीज में बराबरी करना चाहेगी भारतीय महिला टीम
उन्होंने कहा, स्टेडियम में फैंस की एंट्री के लिए कुछ प्रावधान तैयार किया गया है। इसमें उसी दर्शकों को स्टेडियम में आने दिया जाएगा जिन्होंने कम से कम 14 दिन पहले तक वैक्सीन के दोनों डोज ले लिया हो या फिर उसे कोविड जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना होगा।
इस महीने के शुरू में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के लिये एजबेस्टन में 70 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी गयी थी। इस दौरान 60,000 की संख्या में लोग स्टेडियम आए थे।
वहीं इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलना है।
Latest Cricket News