इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम 48.2 ओवरों में 329 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए जबकि शिखर धवन ने 67 और हार्दिक पांड्या ने 64 रनों की पारी खेली।
वहीं, इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने 3 विकेट और आदिल रशीद ने 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा सैम कर्रन, रीस टॉप्ली, बेन स्टोक्स मार्क वुड और लियॉम लिविंगस्टोन ने 1-1 सफलता हासिल की। इसके साथ ही इंग्लैंड ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
दरअसल, इंग्लैंड के 7 गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में कम से कम 1 विकेट निकाला और 45 साल बाद ऐसा करने वाली इंग्लैंड पहली टीम बन गई। इससे पहले 1975/76 में न्यूजीलैंड के 7 गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ वनडे मैच में कम से कम 1 विकेट अपने नाम किया था। यही नहीं, वनडे क्रिकेट के इतिहास में महज 5वीं बार ऐसा हुआ है जब 7 गेंदबाजों ने खेलते हुए कम से कम 1 विकेट चटकाया।
Latest Cricket News