1 गेंद पर चाहिए थे 6 रन, गेंदबाज ने लगातार 6 वाइड फेंक कर दिया बंटाधार
क्रिकेट का खेल एक ऐसा खेल है जहां कभी भी कुछ भी हो सकता है। इस खेल को दुनिया का सबसे अप्रत्याशित खेल कहा जाता है और आखिरी गेंद तक नतीजे का इंतजार करना पड़ता है। यही वजह है कि इस खेल की दीवानगी दुनियाभर में देखने को मिलती है। आज हम आपको एक ऐसे मैच के बारे में बताएंगे जिसमें बेहद हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला। दरअसल, मुंबई में एक लोकल मैच खेला जा रहा था। इस मैच में बल्लेबाजी कर रही टीम को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 6 रनों की जरूरत थी और आप यकीन नहीं करेंगे कि बल्लेबाजी वाली टीम ने मैच को एक गेंद शेष रहते जीत लिया।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा हुआ कैसे? तो हम आपको बता दें कि जब बल्लेबाजी करने वाली टीम को आखिरी गेंद पर 6 रन चाहिए थे तो गेंदबाज ने लगातार 6 वाइड फेंक दीं और बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीतकर हर किसी को हैरान कर दिया।
ये मुकाबला 5-5 ओवरों का टेनिस बॉल से खेला जा रहा था। बल्लेबाजी करने वाली टीम ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद से पहले तक 4 विकेट खोकर 70 रन बना लिए थे और जीत के लिए एक बॉल पर 6 रनों की जरूरत थी। किसी ने भी नहीं सोचा था कि मैच का नतीजा कुछ इस तरह निकलेगा। मैच का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और हर कोई इसे खासा पंसद कर रहा है।