संन्यास के बाद इमोश्नल हुए एबी डी विलियर्स, दिए 5 बड़े बयान
एबी डी विलियर्स ने अचानक संन्यास लेकर हर किसी को हैरानी में डाल दिया है।
एबी डी विलियर्स ने अचानक संन्यास लेकर हर किसी को चौंका दिया। जिस तरह से वो खेल रहे थे उसे देखकर लग रहा था कि वो कम से कम 2019 का विश्व कप तो जरूर खेलेंगे। उन्होंने भी कई बार अपने बयान में कहा था कि वो 2019 विश्व कप के बाद ही क्रिकेट को छोड़ना चाहते हैं। लेकिन अचानक संन्यास लेकर उन्होंने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। 34 साल के डी विलियर्स 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 मैच खेल चुके हैं। संन्यास का ऐलान करते समय डी विलियर्स बेहद इमोश्नल (भावुक) नजर आए। साथ ही डी विलियर्स ने संन्यास का ऐलान करते समय 5 बड़े बयान दिए। आइए आपको बताते हैं कि डी विलियर्स ने क्या बयान दिए।
मैं अब थक चुका हूं: डी विलियर्स ने अपने पहले बयान में कहा कि मैं 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 मैच खे चुका हूं। अब दूसरों को मौका देने की बारी है और मैं थक चुका हूं।
ये मुश्किल फैसला था: डी विलियर्स ने अपने दूसरे बयान में कहा, 'ये मुश्किल फैसला था। मैंने इसके लिए काफी सोचा और मुझे लगा कि मुझे तभी संन्यास लेना चाहिए जब मैं अच्छा खेल रहा हूं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत के बाद मेरा मानना है कि क्रिकेट छोड़ने का ये सही समय है।'
सीरीज का चुनाव सही नहीं: डी विलियर्स ने तीसरे बयान में कहा, 'ये मेरे लिए सही नहीं होगा कि मैं ये चुनूं कि दक्षिण अफ्रीका के लिए मुझे कब, कौन सी सीरीज और कौन से फॉर्मेट में खेलना होगा। मैं अपने साथी खिलाड़ियों और फैंस का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने हमेशा मेरा और टीम का साथ दिया।'
मैं दूसरे देशों में जाकर नहीं खेलूंगा: डी विलियर्स ने संन्यास के बाद ये भी साफ कर दिया कि वो दूसरे देशों में जाकर क्रिकेट नहीं खेलेंगे। डी विलियर्स ने कहा, 'विदेशों में जाकर खेलने का मेरा कोई इरादा नहीं है। मैं उम्मीद करता हूं कि मैं घरेलू क्रिकेट में अपनी टीम टाइटन के लिए उपलब्ध रहूंगा । मैं फैफ डू प्लेसी और अपनी टीम की हमेशा मदद करता रहूंगा।'
हर चीज का अंत होता है: डी विलियर्स ने अपने बयान में ये भी कहा कि हर चीज का अंत होता है। दक्षिण अफ्रीका और दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का मैं शुक्रिया अदा करता हूं।