आर. अश्विन
श्रीलंका की ज़मीन पर 22 साल के बाद टेस्ट सीरीज़ जीतने का बहुत बड़ा श्रेय जाता है मैन ऑफ द सीरीज़ अश्विन को। उन्होंने ने 21 विकेट चटकाए। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 6 विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में 4 विकेट हासिल किए। दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अश्विन ने 2 जबकि दूसरी पारी में 5 बल्लेबाजों को आउट किया। इस मैच में भारतीय टीम को 278 रनों से बड़ी जीत हासिल हुई। आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्हें एक विकेट भी नहीं मिला मगर दूसरी पारी में उन्होंने एक बार फिर वापसी की और 4 विकेट चटकाए।
अमित मिश्रा
अश्विन के बाद सबसे सफल बॉलर रहे अमित मिश्रा। एक अरसे के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने मिश्रा ने 6 पारियों में 225 रन देकर 15 विकेट लिए। 43-4 उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर रहा।
Latest Cricket News