A
Hindi News खेल क्रिकेट 5 ऐसे क्रिकेट रिकार्ड्स जो शायद कभी न टूटें

5 ऐसे क्रिकेट रिकार्ड्स जो शायद कभी न टूटें

क्रिकेट की दुनियां में हर सप्ताह कई रिकार्ड्स टूट और बन रहे हैं। ये सब इतनी तेज़ी से हो रहा है कि अब तो ये याद तक रखना मुश्किल होता जा रहा है कि किसने


लगातार सबसे ज़्याद  टेस्ट मैच

ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर के नाम की रिकार्ड्स हैं। उन्होंने अपनी टीम के लिये सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच खेले हैं, सबसे ज़्यादा लगातार खेले हैं, बतौर कप्तान उनके नाम सबसे ज़्यादा टेस्ट हैं और किसी अन्य खिलाड़ी के मुक़ाबले सबसे ज़्यादा कैच भी पकड़े हैं।

इस ज़बरदस्त रिकार्ड को अगर कोई चुनैती देते दिखता है तो वह है इंग्लैंड के कप्तान एलैस्टेअर कुक। कुक पहली बार नागपुर में 2006 में बारत के ख़िलाफ़ खेले थे लेकिन दो टेस्ट खेलने के बाद ही उन्हें बाहर बैठा दिया गया। उसी साल कुक ने फिर टीम में वापसी की और उसके बाद उन्होंने एक भी टेस्ट मिस नहीं किया है।

कुक लगातार 120 टेस्ट खेल चुके हैं और बॉर्डर से सिर्फ 34 टेस्ट ही दूर हैं। इंग्लैंड साल में जितने मैच खेलती है उस हिसाब से कुक को ये रिकार्ड तोड़ने में तीन साल लगेंगे।

Latest Cricket News