A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Aus, 2nd T-20: इन 4 कारणों से डूबी भारतीय बल्लेबाज़ी की नैया

Ind vs Aus, 2nd T-20: इन 4 कारणों से डूबी भारतीय बल्लेबाज़ी की नैया

20 ओवर में 10 विकेट खोकर टीम इंडिया सिर्फ 118 रन बना पाई और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 119 रनों का लक्ष्य दिया।

Jason Behrendorff's finished with 4 for 21- India TV Hindi Jason Behrendorff's finished with 4 for 21

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विजयरथ पर सवार टीम इंडिया गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में दूसरे टी 20 मैच में भी बुलंद हौसलो के साथ उतरी। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। उम्मीद थी कि अबतक सिरीज़ में अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाते आए भारतीय बल्लेबाज यहां भी जमकर गरजेंगे लेकिन हुआ बिल्कुल इसका उल्टा। 20 ओवर में 10 विकेट खोकर टीम इंडिया सिर्फ 118 रन बना पाई और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 119 रनों का लक्ष्य दिया।

आइए आपको बताते हैं वो 4 कारण जिनकी वजह से दुनिया की सबसे मजबूत मानी जाने वाली बैटिंग लाइन अप ताश के पत्तों की तरह ढह गई।

1- पहले ही ओवर में लगे दो बड़े झटके
दूसरे टी 20 मैच में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में दो बड़े झटके लगे। ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने आए जेसन बेहरेनडोर्फ ने अपने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा को एलबीडब्लू आउट कर दिया। रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली दूसरी ही गेंद पर बेहरेनडोर्फ का शिकार बन गए। बेहरेनडोर्फ ने कोहली को अपनी ही गेंद पर कैच आउट करके शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। जाहिर तौर पर पहले ही ओवर में दो बड़े झटके खाने के बाद टीम इंडिया पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई।

2- बेहरेनडोर्फ के कहर से उबर नहीं पाए
बेहरेनडोर्फ ने अपने पहले ओवर से टीम इंडिया पर जो दबाव बनाया, उससे भारतीय टीम उबर ही नहीं पाई। कप्तान कोहली के आउट होने के बाद टीम इंडिया के स्कोर में 8 रन जुड़े ही थे कि मनीष पांडे भी चलते बने। बेहरेनडोर्फ ने उन्हें विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच करवा कर टीम इंडिया को तीसरा झटका दिया। मनीष पांडे 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बेहरेनडोर्फ का चौथा शिकार बने शिखर धवन। धवन ने 6 गेंदों में महज दो रन बनाए।

3- धोनी और जाधव ने भी किया निराश
टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के सरेंडर के बाद उम्मीद थी कि लोअर ऑर्डर में महेन्द्र सिंह और केदार जाधव अच्छी साझेदारी कर टीम इंडिया को मुसीबत से बाहर निकालेंगे। उस समय जरूरी था कि स्विंग और उछाल लेती गुवाहाटी के विकेट पर बड़े शाट्स न लगाकर विकेट पर टिकें और टीम को मजबूत स्थिति की ओर लेकर जाएं लेकिन ऐसा नहीं हो सका। धोनी 13 रन बनाकर 10वें ओवर में जम्पा की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। इसके बाद केदार जाधव एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने कुछ शाट्स भी लगाए लेकिन आखिरकार वो भी टीम इंडिया की डुबती नैया को पार नहीं लगा पाए। जाधव 27 रन बनाकर 12वें ओवर में एडम जम्पा की गेंद पर बोल्ड हो गए।

4- पंड्या का आखिरी ओवर तक न टिक पाना
भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद टीम इंडिया के नए सिक्सर किंग हार्दिक पंड्या को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए थी। अगर पंड्या आखिरी ओवर तक भी क्रीज पर डटे रहते तो टीम इंडिया का स्कोर 118 के बजाय 130 रन के करीब तो जरूर पहुंच सकता था। पंड्या कुल्टर नाइल की गेंद पर डेनियल क्रिस्चियन को कैच दे बैठे। पंड्या 23 गेंदों में 25 रन बनाए।

Latest Cricket News