टीम इंडिया में विराट कोहली की रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर का कोटा, टीम के 4 खिलाड़ी भारतीय टीम में
भारतीय टीम में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सबसे ज्यादा खिलाड़ी हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट, आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन कर दिया गया है। अगर हम टीम पर बारीक नजर डालें तो सामने आता है कि टीम इंडिया में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कोटा दिखाई दे रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में विराट कोहली, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव को जगह दी गई है। चारों ही खिलाड़ी आईपीएल में बैंगलोर के खिलाफ खेलते हैं और इन सभी को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। साफ है कि 16 में से 4 खिलाड़ी बैंगलोर के हैं।
बैंगलोर के बाद सबसे ज्यादा खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के 3-3 हैं। हैदराबाद की तरफ से शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल को शामिल किया गया है और मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या को जगह दी गई है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से एम एस धोनी, अंबाती रायडू को, कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से के एल राहुल, दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से श्रेयस अय्यर को जगह दी गई है।
आपको बता दें कि भारत को पहले अपनी मेजबानी में अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट खेलना है। इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और इसके बाद इंग्लैंड में टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है। विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे। कोहली इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे और इसके जरिए वो खुद को इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार करेंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों के लिए टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, अंबाती रायडू, एम एस धोनी, दिनेश कार्तिक, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव।