A
Hindi News खेल क्रिकेट अबु धाबी टेस्ट: अजहर अली के दम पर पाकिस्तान का स्कोर 139/3

अबु धाबी टेस्ट: अजहर अली के दम पर पाकिस्तान का स्कोर 139/3

पाकिस्तान अभी न्यूजीलैंड के पहली पारी में बनाए गए 274 के स्कोर के जवाब में 135 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष है।

अबु धाबी टेस्ट: अजहर अली के दम पर पाकिस्तान का स्कोर 139/3- India TV Hindi Image Source : AP अबु धाबी टेस्ट: अजहर अली के दम पर पाकिस्तान का स्कोर 139/3

अबु धाबी। अजहर अली (नाबाद 62) की धर्यपूर्ण पारी के दम पर पाकिस्तान ने यहां शेख जाएद स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को तीन विकेट पर 139 रन बनाकर खुद को सम्भाल लिया है। पाकिस्तान अभी न्यूजीलैंड के पहली पारी में बनाए गए 274 के स्कोर के जवाब में 135 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष है। 

स्टंप्स के समय अजहर 169 गेंदों पर चार चौके और असद शफीक 85 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 26 रन बनाकर नाबाद लौटे। अजहर और शफीक के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 54 रन की साझेदारी हो चुकी है। 

अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 17 रन के अंदर ही अपने अपने दोनों ओपनरों के विकेट गंव दिए। इनमें इस मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले मोहम्मद हफीज (0) और इमाल उल हक (9) के विकेट शामिल हैं। 

हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अजहर ने हेरिस सोहेल (34) के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला। सोहेल ने टीम के 85 के स्कोर पर आउट होने से पहले 91 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने दो चौके जड़े।

न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट को दो और टिम साउदी को अब तक एक विकेट मिले हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपने कल के स्कोर सात विकेट पर 229 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम मैच के दूसरे दिन 116.1 ओवर में 274 रन बनाकर आलआउट हो गई। 

कीवी टीम के लिए कप्तान केन विलियम्सन ने सर्वाधिक 89, ब्रेडली जॉन वॉटलिंग ने 77, जीत रावल ने 45 और कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 20 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से बिलाल आसिफ ने 65 रन पर पांच विकेट, यासिर शाह ने 75 रन पर तीन विकेट और हसन अली तथा शाहीन आफरीदी ने एक-एक विकेट लिए। 

Latest Cricket News