ढाका| बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आगामी श्रीलंका दौरे के लिए 21 सदस्यीय प्रारंभिक टीम घोषित की है। क्रिकबज के अनुसार, इस सीरीज के लिए टीम में तीन नए खिलाड़ियों - मुकिदुल इस्लाम, शाहिदुल इस्लाम और शोरिफुल इस्लाम को शामिल किया है। इस बीच, नुरुल हसन, शुवागाता होम और खलील अहमद की टीम में वापसी हुई है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शामिल रहे मुस्ताफिजुर रहमान, सौम्य सरकार और हमस महमूद इस सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किए गए हैं। आईपीएल के कारण शाकिब अल हसन पहले ही सीरीज से हट चुके थे और उन्हें बीसीबी से इसके लिए एनओसी मिल गई थी।
IPL 2021 : मुंबई को लगा बड़ा झटका, पहले मैच से बाहर हुआ ये धाकड़ सलामी बल्लेबाज
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। पहला टेस्ट 21 अप्रैल और दूसरा टेस्ट 29 अप्रैल से खेला जाएगा। दोनों मुकाबले पलेकेले में आयोजित होंगे।
बीसीबी के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदिन ने क्रिकबज से कहा, "हमारे पास नेट गेंदबाज नहीं हैं, इसलिए हमने बड़ा दल चुना है। हमें इंट्रा टीम अभ्यास मैच भी खेलना है और इसके बाद ही हम टेस्ट टीम घोषित करेंगे।"
यह सीरीज पहले पिछले साल जुलाई में होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद सीरीज को अक्टूबर-नवंबर में कराने पर विचार किया गया। लेकिन, बांग्लादेश टीम 14 दिनों तक श्रीलंका में क्वारिंटिन पीरियड पूरा नहीं करना चाहती थी जिस वजह से इसे कराना संभव नहीं हो सका।
बांग्लादेश की टीम इस प्रकार है :
मोमिनुल हक (कप्तान), लिटन दास, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम, तमीम खान, शादमान इस्लाम, अबु जायेद, तैजुल इस्लाम, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, नईम हसन, तस्कीन अहमद, एबादोत हुसैन, मोहम्मद हसन, यासिर अली, शोरिफुल इस्लाम, खलीद अहमद, मुकिदुल इस्माल, शुवागाता होम, शाहिुदल इस्लाम और नुरुल हसन।
Latest Cricket News