अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि कर दी है कि अगला टी-20 विश्व कप भारत में ही तय कार्यक्रम के मुताबिक आयोजित किया जाएगा। 16 टीमों का टूर्नामेंट अगले साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। टेस्ट खेलने वाले देशों के अलावा इस विश्व कप में पापुआ न्यू गिनी, नामीबिया, नीदरलैंड्स, ओमान और स्कॉटलैंड की टीमें भी हिस्सा लेंगी।
आईसीसी प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "अभी तक भारत में टूर्नामेंट को आयोजित कराने का कार्यक्रम तय है।"
2020 और 2021 में दो लगातार टी-20 विश्व कप होने थे। 2020 विश्व कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया को करनी थी, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है और अब यह टूर्नामेंट 2022 में होगा।
आईसीसी ने इसी साल अगस्त में कह दिया था कि टी-20 विश्व कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया में ही आयोजित किया जाएगा। भारत ने 2016 में टी-20 विश्व कप की मेजबानी की थी जिसे वेस्टइंडीज ने जीता था।
आईसीसी ने कहा है कि वह अगर तब तक कोविड-19 महामारी खत्म नहीं होती है तो जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
आईसीसी द्वारा जारी बयान में बीसीसीआई के सचिव जय शाह के हवाले से लिखा गया है, "टूर्नामेंट में सभी स्वास्थ संबंधी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं इस बात को सुनिश्चित करने में बीसीसीआई कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मुझे भरोसा है कि हम हर चुनौती से पार पा लेंगे।"
Latest Cricket News