A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया अगर साल 2017 का आधा भी 2018 में दे पाई तो प्रदर्शन से होगी खुशी: वीरेंद्र सहवाग

टीम इंडिया अगर साल 2017 का आधा भी 2018 में दे पाई तो प्रदर्शन से होगी खुशी: वीरेंद्र सहवाग

इंग्लैंड में होगा कोहली का असली टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया रहेगा सबसे मुश्किल दौरा: वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग- India TV Hindi वीरेंद्र सहवाग

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी से खेला जाना है। भारतीय टीम 25 साल के इतिहास में कभी भी दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है लेकिन इस बार भारत के पास दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम 'क्रिकेट की बात' में वीरेंद्र सहवाग ने माना कि टीम इंडिया के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरा आसान नहीं रहेगा। सहवाग ने कहा, 'साल 2018 की शुरुआत बेहद मुश्किल दौरे से हो रही है। दक्षिण अफ्रीका दौरा भारत के लिए आसान नहीं रहेगा। दौरे पर विराट कोहली को टीम के सामने उदाहरण पेश करना होगा।'

ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा सबसे मुश्किल: भारत को इस साल 3 विदेशी दौरे करने हैं। लेकिन सहवाग के मुताबिक भारत के लिए सबसे मुश्किल दौरा ऑस्ट्रेलिया का होगा जो टीम साल के आखिर में करेगी। सहवाग ने कहा, 'टीम इंडिया का सबसे मुश्किल विदेसी दौरा ऑस्ट्रेलिया का होगा। ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण दुनिया में सबसे खतरनाक है। ऑस्ट्रेलियाई विकेट पर गति और उछाल होता है और खिलाड़ियों के लिए इससे निपटना आसान नहीं होगा।' 

इंग्लैंड में होगा कोहली का असली टेस्ट: विराट कोहली ने अब तक एक बार इंग्लैंड का दौरा किया है और उस दौरे पर कोहली बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। ऐसे में सहवाग का मानना है कि बतौर बल्लेबाज कोहली की असली परीक्षा इंग्लैंड में होगी। सहवाग ने कहा, 'बतौर बल्लेबाज कोहली की असली परीक्षा इंग्लैंड दौरे पर होगी। कोहली भी इस बात को बखूबी जानते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि कोहली इस बार इंग्लैंड में अपनी छाप छोड़ने में जरूर कामयाब होंगे।'

साल 2017 का आधा भी कर पाए तो होगी संतुष्टि: सहवाग ने ये बी कहा कि अगर टीम इंडिया साल 2017 का आधा भी 2018 में दोहरा पाती है तो प्रशंसकों को संतुष्टि मिल जाएगी। सहवाग ने कहा, 'विदेशी दौरों पर टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती टेस्ट सीरीज जीतना होती है और अगर भारत 3 में से एक टेस्ट सीरीज भी जीत लेती है तो मुझे टीम इंडिया के प्रदर्शन से खुशी होगी।'

अच्छी टीम की वजह से कप्तानी में हिट रहे रोहित: सहवाग ने ये भी कहा कि रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया तो इसके पीछे पूरी टीम का योगदान रहा। प्लेइंग इलेवन में खिलाड़ियों के जोरदार प्रदर्शन ने ही रोहित को कप्तानी में सुपरहिट किया।

Latest Cricket News