A
Hindi News खेल क्रिकेट पैसा कमाने गए थे 20 पाकिस्तानी क्रिकेटर युगांडा लेकिन करनी पड़ी अपनी ही जेब ढीली

पैसा कमाने गए थे 20 पाकिस्तानी क्रिकेटर युगांडा लेकिन करनी पड़ी अपनी ही जेब ढीली

पाकिस्तान के 20 क्रिकेटर्स क टी-20 प्रतियोगिता में हिस्सा लेने युगांडा गए थे लेकिन टी-20 लीग के आयोजक के साथ भुगतान विवाद को लेकर युगांडा में फंस गए हैं.

Saeed Ajmal- India TV Hindi Saeed Ajmal

कराची: क्रिकेट सबसे छोटा प्रारुप टी-20 इतना लोकप्रिय हो गया है कि इसका आयोजन जगह-जगह होने लगा है और खिलाड़ियों की भी मोटी कमाई होने लगी है. लेकिन कभी-कभी 99 का फेर भारी भी पड़ जाता है. कहावत है कि चौबे जी छब्बे बनने निकले थे लेकिन दुबे बनकर लौट आए. ऐसा ही कुछ हुआ है पाकिस्तान के 20 क्रिकेटर्स के साथ जो एक टी-20 प्रतियोगिता में हिस्सा लेने युगांडा गए थे. ये क्रिकेटर्स टी-20 लीग के आयोजक के साथ भुगतान विवाद को लेकर युगांडा में फंस गए हैं. इनमें  सईद अजमल, यासिर हमीद और इमरान फ़रहत शामिल है. ये खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की अनुमति से युगांडा के कम्पाला में टी20 लीग खेलने गए थे.

इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कम्पाला पहुंचने के बाद पता चला कि आयोजकों ने यह कहकर पैसा देने से इनकार कर दिया कि लीग के प्रमुख प्रायोजक ने हाथ खींच लिये हैं. एक खिलाड़ी ने कहा, ‘‘हमें तब बताया गया कि मुख्य प्रायोजक के पीछे हटने के कारण हमें पैसा नहीं मिलेगा. हम तुरंत लौटना चाहते थे लेकिन हवाई अड्डा पहुंचने पर हमें बताया गया कि आयोजकों ने उस ट्रैवल एजेंसी को भी पैसे नहीं दिये है जिसने टिकट जारी किये हैं तो हमें होटल लौटना पड़ा. ’’ 

खिलाड़ियों ने कहा कि उन्होंने पीसीबी और पाकिस्तान दूतावास से संपर्क किया और अब वे स्वदेश लौट रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि हम शनिवार तक पाकिस्तान पहुंच जायेंगे. यह बहुत खराब अनुभव रहा और पैसा कमाने की बजाय हमें अपनी जेब से पैसा देना पड़ा है.’’ 

पीसीबी ने एक बयान में कहा कि वह मामले की जांच कर रहा है.

Latest Cricket News