A
Hindi News खेल क्रिकेट जो सचिन, लारा नहीं कर सके वो कर दिखाया 17 साल के अफ़ग़ानी बल्लेबाज़ ने, तोड़ा ब्रेडमैन का रिकॉर्ड

जो सचिन, लारा नहीं कर सके वो कर दिखाया 17 साल के अफ़ग़ानी बल्लेबाज़ ने, तोड़ा ब्रेडमैन का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सर डॉन ब्रेडमैन क्रिकेट की दुनियां में एक किवदंती की तरह हैं. उनके रिकॉर्ड्स ऐसे हैं जिसे तोड़ना तो दूर उसके आसपास फटकने का भी कोई क्रिकेटर सपना देखने की हिम्मत नहीं करता है

Bashir Shah, Don Bradman- India TV Hindi Bashir Shah, Don Bradman
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सर डॉन ब्रेडमैन क्रिकेट की दुनियां में एक किवदंती की तरह हैं. उनके रिकॉर्ड्स ऐसे हैं जिसे तोड़ना तो दूर उसके आसपास फटकने का भी कोई क्रिकेटर सपना देखने की हिम्मत नहीं करता है लेकिन एक मामले में अफ़ग़ानिस्तान के एक युवा क्रिकेटर ने ब्रेडमैन को पीछे छोड़ दिया है. आपको बता दें कि 52 टेस्ट मैच में ब्रेडैमन के नाम 6996 रन हैं जो उन्होंने 99.94 की औसत से बनाए थे. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 95.14 की औसत से 28067 रन बनाए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने के मामले में अभी तक कोई भी ब्रेडमैन को पीछे नहीं छोड़ पाया था। यदि हम 1000 से ज्यादा फर्स्ट क्लास रन बनाने वालों की बात करे तो अफ़ग़ानिस्तान के युवा क्रिकेटर बहीर शाह ने 7 मैचों की 12 पारियों में 121.77 की औसत से 1096 रन बनाए हैं. 17 साल और 322 दिनों के बहीर ने इसी सीज़न में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना शुरु किया है. उन्होंने पहले ही मैच में स्पीनघर की तरफ से ज़बरदस्त दोहरा शतक (256) लगाया.
 
इसी तरह, बहीर ने अपने चौथे मैच में स्पीनघर की तरफ से बूस्ट रिजन के खिलाफ तिहरा शतक (303) लगाया. बहीर शाह ने इसके पहले के मैच में दोनों पारियों में शतक जड़े थे. बहीर इन दिनों अंडर-19 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड में है और वार्मअप मैचों में अपनी बल्लेबाज़ी का जलवा दिखा चुके हैं. उन्होंने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के खिलाफ शतक और 98 रन बनाए हैं.
 
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत से रन (1000 रन से ज्यादा)
 
121.77 बहीर शाह (अफगानिस्तान)
 
95.14 डॉन ब्रेडमैन (ऑस्ट्रेलिया)
 
71.64 विजय मर्चेंट (भारत)
 
69.86 जॉर्ज हैडली (वेस्टइंडीज)

Latest Cricket News