बांग्लादेश की टीम ने एक पारी में छक्के लगाने का बनाया नया रिकॉर्ड
श्रीलंका की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा।
श्रीलंका के खिलाफ निदाहास ट्रॉफी में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने जमकर गेंदों को 6 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर भेजा। इसके साथ ही बांग्लादेश ने एक पारी में छक्के लगाने का नया रिकॉर्ड बना डाला। श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की पारी में कुल 12 छक्के लगे, जो कि उनके क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यदा छक्कों का नया रिकॉर्ड है। इससे पहले बांग्लादेश की एक पारी में 8 छक्के लगाने का रिकॉर्ड था जो कि उन्होंने 3 बार बनाया था। लेकिन अब टीम ने 12 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया।
श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की तरफ से लिट्टन दास ने सबसे ज्यादा (5) छक्के लगाए। वहीं, मुशफिकुर रहीम ने (4) और तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, महमुदुल्लाह ने 1-1 छक्का जड़ा। बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ 215 रनों के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करके इतिहास रच दिया। बांग्लादेश की इस जीत से निदाहास ट्रॉफी अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। शायद ही किसी ने सोचा होगा कि बांग्लादेश की टीम श्रीलंका को हरा देगी। लेकिन क्रिकेट के खेल को अनिश्तताओं का खेल कहा जाता है और शायद यही वजह है कि ये खेल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खले भी है। बांग्लादेश के उलटफेर के बाद तीनों टीमों के खाते में एक जीत और एक हार है। तीनों ही टीमों ने 2-2 मैच खेल लिए हैं और इतने ही मैच और बचे हुए हैं।
प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो श्रीलंका की टीम नेट रनरेट के आधार पर पहले, भारत दूसरे और बांग्लादेश की टीम तीसरे स्थान पर है। श्रीलंका का नेटरन रेट +0.297, भारत का नेट रनरेट -0.040 और बांग्लादेश का नेट रनरेट -0.231 है। टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था। उस मैच को श्रीलंका की टीम ने अपने नाम कर लिया था।