A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान दौरे से हटे श्रीलंका के 10 क्रिकेटर, सुरक्षा कारणों की वजह से नाम लिया वापस

पाकिस्तान दौरे से हटे श्रीलंका के 10 क्रिकेटर, सुरक्षा कारणों की वजह से नाम लिया वापस

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पाकिस्तान दौरे से हटे श्रीलंका के 10 क्रिकेटर, सुरक्षा कारणों की वजह से नाम लिया वापस- India TV Hindi Image Source : ANI पाकिस्तान दौरे से हटे श्रीलंका के 10 क्रिकेटर, सुरक्षा कारणों की वजह से नाम लिया वापस

कोलंबो। टी20 कप्तान लसिथ मलिंगा और पूर्व कप्तानों एंजोलो मैथ्यू तथा थिसारा परेरा ने सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान के आगामी दौरे से हटने का फैसला किया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि शुरुआती टीम में शामिल खिलाड़ियों को 27 सितंबर से शुरू हो रही छह मैचों की सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए सुरक्षा इंतजामों की जानकारी दी गई और 10 खिलाड़ियों ने इससे हटने का फैसला किया है। 

नाम वापस लेने वाले खिलाड़ियों में पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चंडीमल, सुरंगा लकमल, दिमुथ करुणारत्ने, थिसारा परेरा, अकिला धनंजया, धनंजया डी सिल्वा, कुसल परेरा और निरोशन डिकवेला के साथ टी 20 कप्तान लसिथ मलिंगा शामिल हैं। 

श्रीलंका 27 सितंबर, 29 और 3 अक्टूबर को कराची में तीन वनडे मैच खेलने वाला है, उसके बाद दौरे के दौरान 5, 7 और 9 अक्टूबर को लाहौर में इतने ही T20Is होंगे। 

(With PTI input)

Latest Cricket News