Vastu Tips: अगर आपने भी अपना मकान किराए पर दिया है तो वास्तु के इन नियमों का जरूर रखें ध्यान, वरना...
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए भवन में किरायदारों की व्यवस्था के बारे में।
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए भवन में किरायदारों की व्यवस्था के बारे में। यदि आप अपने घर का कुछ हिस्सा किराए पर उठाना चाहते हैं, यानी किरायदारों को भी अपने साथ घर में रखना चाहते हैं तो वास्तु शास्त्र के अनुसार किरायदारों को घर के अवनत हिस्से में, यानी कम ऊंचाई वाले हिस्से में रखना चाहिए और स्वंय उन्नत स्थान, यानी घर के ऊंचाई वाले हिस्से में रहना चाहिए। इससे आपको किरायेदारों से संबंधित कोई परेशानी नहीं आएगी।
लेकिन ध्यान रहे अगर आप किरायदार नहीं भी रख रहे हैं, तो भी घर के निचले हिस्से को यूं ही न छोड़े, उसे प्रयोग में लाते रहें। इसके अलावा पूर्वमुखी भवन में एक बात का ख्याल और रखना चाहिए कि घर के पूर्वी हिस्से और ईशान कोण को साफ-सुथरा रखें। इस हिस्से में कूड़ा-कर्कट या पत्थर आदि न रखें। अन्यथा आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
भवन में पूर्व दिशा की चार दिवारी बनवाते समय ध्यान रखना चाहिए कि पूर्व दिशा की दिवार दक्षिण और पश्चिम दिशा में बनी दिवारों से कम ऊंचाई में रखनी चाहिए। वहीं अगर पूर्व दिशा में बरामदा बनाने की बात की जाए तो बरामदे की ऊंचाई भी घर के बाकी हिस्सों में बने फर्श से कम ही रखनी चाहिए इससे अच्छा स्वास्थ्य और यश की वृद्धि होती है। साथ ही घर में शान्ति और सौभाग्य का वास भी बना रहता है। अन्यथा भवन के स्वामी को परेशानी होती है।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
वास्तु टिप्स: पूर्वमुखी भवन बनवाते समय इन बातों का रखें ध्यान, परिवार में नहीं होगा मनमुटाव और मिलेगा शुभ फल
हनुमान चालीसा का पाठ कितनी बार करना चाहिए? जानिए इसे करने का सही तरीका और समय
वास्तु टिप्स: अच्छी कमाई के बावजूद घर में बनी रहती है आर्थिक तंगी तो न हो परेशान, बस करें ये काम