वास्तु टिप्स: भूलकर भी घर या दुकान के इस दिशा में न बनवाएं सीढियां, वरना पड़ सकते हैं मुसीबत में
यदि आपके घर या दुकान की सीढ़ियां पश्चिम दिशा की ओर बनी हुई हैं या पश्चिम दिशा की तरफ से नीचे की ओर आती है तो पूरे परिवार को कर्ज का सामना करना पड़ सकता है।
Vastu Tips: अगर खूब मेहनत करने के बाद भी आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, लाख कोशिशों के बावजूद आपके सिर से कर्ज का बोझ कम नहीं हो रहा है, तो इसका मतलब है कि आपको ऑफिस/घर का वास्तु ठीक करने की जरूरत है। वास्तु शास्त्र कहता है कि आपकी आर्थिक स्थिति का संबंध आपके घर और दुकान में पानी की सप्लाई के सिस्टम और सीढ़ियां की दिशा से जुड़ा होता है। अगर ये दोनों चीजें सही व्यवस्था में हों तो आपकी आर्थिक स्थिति सुधर जाती है। ये कर्ज से मुक्ति पाने में भी मददगार होती है। ऐसे में वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कि आपके घर या ऑफिस में सीढ़ियां किस दिशा में होनी चाहिए।
- घर या दुकान में पानी की सही व्यवस्था और सीढ़ियों की दिशा भी कर्ज से मुक्ति पाने में मददगार होती है।
- घर या दुकान में पानी की व्यवस्था उत्तर दिशा में करनी चाहिए। इस दिशा में पानी की व्यवस्था करने से कर्ज से जल्दी छुटकारा पाने में आसानी होती है।
- पानी के अलावा घर या दुकान में सीढ़ियों की सही दिशा भी कर्ज से मुक्ति दिलाने में लाभदायक होती है।
- यदि आपके घर या दुकान की सीढ़ियां पश्चिम दिशा की ओर बनी हुई हैं या पश्चिम दिशा की तरफ से नीचे की ओर आती हैं तो पूरे परिवार को कर्ज का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए घर की सीढ़ियां पश्चिम दिशा की ओर नहीं होनी चाहिए।
- दुकान में सीढ़ियों के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा की दीवार सबसे अच्छी रहती है। इसलिए सीढ़ियों का निर्माण दक्षिण-पश्चिम दीवार के साथ-साथ, यानि दीवार से सटाकर करना चाहिए, लेकिन ध्यान रहे कि सीढ़ियों के नीचे भूलकर भी शौचालय या पूजा ग्रह नहीं बनवाना चाहिए।
- कई बार दुकान में आधार के लिए दुकान में बीम का निर्माण करवाना पड़ता है। यहां पर कुछ बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। ध्यान रखें कि दुकानदार कभी भी उस बीम के नीचे ना बैठे, इससे धन और बुद्धि दोनों की हानि होती है।