Vastu Tips: वास्तु शास्त्र हमें हर उस बात की जानकारी देता है जिससे हम अपने घर को सुखी और संपन्न व अपने परिवार को स्वस्थ रख सकते हैं। ऐसे में जहां हर सामान रखने और हर काम करने की सही दिशा है। वहीं घर में नई झाड़ू को लाने और पुरानी झाड़ू को फेंकने को लेकर भी सही समय वास्तु शास्त्र में बताया गया है। क्योंकि झाड़ू का सीधा संबंध आपकी संपन्नता, घर में लक्ष्मी और अलक्ष्मी से जुड़ा हुआ है। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कि आपको अपनी पुरानी झाड़ू को किस दिन बदलना चाहिए। साथ ही जानिए कि अगर आप गलत दिन झाड़ू बदलते हैं तो उसके क्या परिणाम हो सकते हैं।
शनिवार के दिन बदलें झाड़ू
घर में पुरानी झाड़ू खराब हो गई है और आप नई झाड़ू खरीदना चाहते हैं, तो वास्तु शास्त्र में इसके लिये भी उचित समय दिया गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पुरानी झाड़ू को बदलकर नयी झाड़ू इस्तेमाल करने के लिये शनिवार के दिन का चुनाव करना चाहिए। शनिवार को नई झाड़ू का उपयोग करना बेहद शुभ माना जाता है।
हमेशा कृष्णपक्ष में खरीदें झाड़ू
इसके अलावा झाड़ू को सदैव कृष्णपक्ष में खरीदना उचित रहता है। जबकि शुक्लपक्ष में खरीदी गई झाड़ू दुर्भाग्य का सूचक होती है। इसलिए इस समय में झाड़ू कभी नहीं खरीदनी चाहिए। अगर आप गलत समय पर झाड़ू घर में लेकर आते हैं तो आपका गुडलक यानी सौभाग्य भी आपसे रूठकर चला जाएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं)
Vastu : अगर इस समय घर से बाहर फेंकते हैं कूड़े या मिट्टी, तो रूठकर चली जाएगी लक्ष्मी
Vastu Tips: कहीं आपके नल से भी तो नहीं टपकता रहता पानी? सावधान; आ सकती है कंगाली