Vastu Tips: वास्तुशास्त्र के नियमों को ध्यान में रखकर हम अपने जीवन में खुशहाली ला सकते हैं। लेकिन उसके लिए हमें कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। वहीं कई बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता है। तो कई बच्चे कुछ देर पढ़कर ही अच्छे नंबर ले आते हैं। बच्चों के अच्छे अंक नहीं आते तो माता-पिता भी परेशान हो जाते हैं। वहीं वास्तु के कुछ नियम को ध्यान में रखते हुए हम स्टडी रूम में कुछ बदलाव कर सकते हैं।
स्टडी रूम वह जगह होती है जहां हम शांति, बिना किसी शोर-शराबे और दखल के आराम से अध्ययन कर सकते हैं और इन सब चीजों के लिए स्टडी रूम का वातावरण अच्छा और शांतमय होना बेहद जरूरी है। स्टडी रूम को पढ़ने लायक बनाने में रंगों का भी बहुत महत्व है।
Vastu Tips: डाइनिंग रूम में भूलकर भी न करवाएं ये कलर, घर से चली जाएगी बरकत
इन रंगों का करें प्रयोग
अध्ययन कक्ष के लिए हल्के रंगों का प्रयोग करना बेहतर होता है। अध्ययन कक्ष के लिए क्रीम कलर, हल्का जामुनी,हल्का हरा, आसमानी, पीला, बादामी या भूरा रंग का चयन करना चाहिये। क्योंकि,हल्का रंग वास्तु की दृष्टि से शुभ माना जाता है और खासकर पीला रंग। यह रंग बच्चों की अध्ययन क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है |
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं)