A
Hindi News धर्म वास्तु टिप्स Vastu Tips: इस दिशा में होगा शौचालय तो बिक जाएगी प्रॉपर्टी, सड़क पर आ जाएगा परिवार

Vastu Tips: इस दिशा में होगा शौचालय तो बिक जाएगी प्रॉपर्टी, सड़क पर आ जाएगा परिवार

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे घर में टॉयलेट की दिशा के बारे में, आचार्य इंदु प्रकाश से आज जानिए कि घर में किस दिशा में टॉयलेट बनाने से आप मुश्किल में पड़ सकते हैं।

Vastu Tips- India TV Hindi Image Source : VASTU TIPS Vastu Tips

Highlights

  • वास्तु नियमों को अनदेखा करने से वास्तुदोष होता है।
  • बुरी माने जाने वाली दिशाओं में उत्तर-पश्चिम दिशा तीसरी दिशा है।

Vastu Tips: आज लोग जगह की कमी के कारण बिना वास्तु के ही घर बनावा लेते हैं जिसका सीधा असर उनके जीवन में होता है। बता दें मकान निर्माण के दौरान वास्तु नियमों को अनदेखा करने से वास्तुदोष होता है। साथ ही घर-परिवार में सुख-समृद्धि और शांति नहीं रहती है। चालिए आज जानते हैं की उत्तर-पश्चिम दिशा में टॉयलेट बनवाने से क्या होता है। 

गृह स्वामी पर ऋण का भारी बोझ 

प्राचीन वास्तुशास्त्र में उत्तर-पश्चिम दिशा को दही मथने, औषधियों और भोज्य पदार्थों के रखे जाने के लिये और रति गृह के लिये इस दिशा को निर्देशित किया गया है। व्यवहार में यह देखा गया है कि घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में गड्ढा करने के बहुत शुभ परिणाम देखने में नहीं आते। इस दिशा में गड्ढा करने से गृह स्वामी पर ऋण का भारी बोझ हो जाता है और कई बार तो प्रॉपर्टी नीलाम होने की नौबत आ जाती है।

Dhanteras Shopping: धनतेरस पर भूलकर भी न खरीदे ये चीजें, खाली हो जाएगी तिजोरी उड़ जाएगी नींद

तीसरी बुरी दिशा है उत्तर-पश्चिम

ध्यान रहे कि गड्ढ़ा बनाने के लिये बुरी माने जाने वाली दिशाओं में उत्तर-पश्चिम दिशा तीसरी दिशा है। सबसे बुरी दिशा है- दक्षिण-पश्चिम। दूसरी बुरी दिशा है दक्षिण-पूर्व और तीसरी बुरी दिशा है उत्तर-पश्चिम, लेकिन कुछ सावधानियों के साथ उत्तर-पश्चिम दिशा में शौचालय बनाया जा सकता है।

Rashi Parivartan: इन 5 राशियों के शुरू होने वाले हैं अच्छे दिन, मां लक्ष्मी की कृपा से खूब होगा धन-लाभ

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं)