Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में अहम योगदान है। अगर हम वास्तु के नियमों का पालन करें तो हमारी बहुत सी समस्याओं का समाधान हो सकता है। ऐसे ही वास्तु शास्त्र में सोने को लेकर भी कई बातें लिखी गई हैं। हम ऐसे ही किसी भी दिशा में सिर रखकर नहीं सो सकते हैं। गलत दिशा में सिर रखने से हमारी सेहत प्रभावित हो सकती है। तो चलिए आज वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कि कौनसी दिशा में सिर रखकर सोना अच्छा और बुरा होता है।
वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे पूर्व और पश्चिम दिशा में सिर करके सोने के बारे में। वास्तु के अनुसार, पूर्व दिशा में सिर करके सोना अच्छा रहता है, जबकि पश्चिम दिशा में सिर करके कभी नहीं सोना चाहिए।
वास्तु के मुताबिक, पूर्व दिशा में सिर यानि पश्चिम दिशा में पैर करके सोना स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा होता है। दरअसल, सूरज पूर्व दिशा की ओर से निकलता है और उसकी सबसे पहली किरण पूर्व दिशा में ही देखने को मिलती है इसीलिए इस दिशा में सिर करके सोने से सुबह की पहली किरण आपके सिर पर ही आती है। परिणामस्वरुप, आपके अंदर नई ऊर्जा का संचार होता है, जबकि इस दिशा में पैर करके सोने से आपके मस्तिष्क तक उचित ऊर्जा नहीं पहुंच पाती है।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
आमलकी एकादशी के दिन करें आंवला का ये खास उपाय, जीवन में मिलेगा ऐश्वर्य और मनचाहा जीवनसाथी
Amalaki Ekadashi 2023: आमलकी एकादशी में क्यों है आंवले पेड़ का इतना महत्व? जानिए पूजा विधि
रंगभरी एकादशी पर बन रहे हैं 3 शुभ संयोग, इस दिन शिव-गौरी की पूजा से पूरी होगी हर मनोकामना