Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए किराए के भवन में रहने के बारे में। नौकरी व पढ़ाई के लिए आजकल अधिकतर लोग अपने घर से दूर किराए के मकान में रहते हैं। वैसे तो किराए के मकान में आप ज्यादा बदलाव नहीं कर सकते, लेकिन उस जगह को भी आप वास्तु शास्त्र के अनुसार अरेन्ज करके अपने लिए शुभ बना सकते हैं। किराए के मकान में सामान अरेन्ज करते समय ध्यान रखना चाहिए कि मकान का उत्तर-पूर्व भाग अधिक खाली रखना चाहिए। जबकि घर के दक्षिण-पश्चिम भाग यानि दिशा में अधिक भार वाला सामान जैसे कि पलंग आदि रखना चाहिए।
पलंग का सिरहाना दक्षिण दिशा में होना चाहिए, यानि कि सोते समय आपका सिर दक्षिण दिशा में जबकि पैर उत्तर दिशा में रखने चाहिए। यदि इस दिशा में संभव न हो तो आप पश्चिम दिशा में अपना सिरहाना कर सकते हैं। पानी का बर्तन रखने के लिए उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा का चुनाव कर सकते हैं। पूजा घर के लिए भी इसी दिशा का चुनाव करना अच्छा माना जाता है।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-