Vastu Tips: हर व्यक्ति चाहता है कि उसे कभी भी धन-दोलत की कमी न हो। इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी करता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मेहनत करने के बाद भी धन कमाना बेहद मुश्किल हो जाता है। अगर आपके साथ भी इसी तरह की समस्याएं आती हैं तो ऐसे में आप वास्तु शास्त्र का सहारा ले सकते हैं।
वास्तु शास्त्र में घर, दुकान से लेकर कई चीजों के बारे में काफी विस्तार से बताया गया है। वास्तु कहता है कि अगर घर या दुकान में वास्तु का ख्याल रखा जाए तो इससे धन का आगमन बना रहता है। साथ ही धन की कमी भी नहीं रहती है। तो चलिए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कि घर या दुकान के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में कौन सा रंग करवाना शुभ होता है।
घर या दुकान के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में हल्के रंगों इस्तेमाल करना चाहिए। इस दिशा में येलो स्टोन, यानि पीले रंग के मार्बल का चुनाव करना अच्छा माना जाता है। इस दिशा में पूरे फर्श पर येलो स्टोन लगाने की बजाय अगर आप चाहें तो थोड़े से हिस्से में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से घर या दुकान में पैसों की बरकत बनी रहती है और किसी प्रकार की कमी नहीं होती।
पीले के अलावा आप हल्के गुलाबी रंग का चुनाव भी कर सकते हैं। जबकि दक्षिण दिशा में रेड नेचुरल स्टोन या लाल रंग से कोई डिजाइन बनवाना चाहिए। इससे घर के लोगों का मान- सम्मान बढ़ता है। लेकिन स्टोन खरीदते समय ध्यान रखें कि नेचुरल स्टोन या मार्बल ही खरीदें न कि सिंथेटिक स्टोन। क्योंकि मार्बल से घर में ऊर्जा का संचालन बेहतर होता है और यह नेगेटिव ऊर्जा को दूर रखता है।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जानेमाने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं)
ये भी पढ़ें-