A
Hindi News धर्म वास्तु टिप्स पूर्वमुखी भवन बनवाते समय रखें इन कुछ छोटी बातों का ध्यान रखने से मिलेगी अपार सफलता

पूर्वमुखी भवन बनवाते समय रखें इन कुछ छोटी बातों का ध्यान रखने से मिलेगी अपार सफलता

वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए पूर्वमुखी भवन की विभिन्न स्थितियों में भवन निर्माण करवाते समय शुभाशुभ परिणामों के बारे में।

 vastu tips for home - India TV Hindi Image Source : FREEPIK vastu tips for home

वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी भी भवन को बनाते समय उसके शुभ-अशुभ परिणामों की तरफ विचार जरूर करना चाहिए और सुनियोजित योजना भी बनानी चाहिए। भवन के लिए भूखण्ड खरीदते समय या बनाते समय कई बार कुछ महत्वपूर्ण चीज़ों पर गौर करना छूट जाता है। इसलिए पहले से ही उसकी एक सही तरीके से योजना बना लेनी चाहिए, ताकि अधिक से अधिक विचारों पर काम किया जा सके।

वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे पूर्वमुखी भवन की विभिन्न स्थितियों में भवन निर्माण करवाते समय शुभाशुभ परिणामों के बारे में। किसी भी दिशामें भवन बनवाते समय उसके शुभ-अशुभ परिणामों के बारे में अच्छे से विचार कर लेना चाहिए| भवन की शुभ स्थिति को बनाए रखने के लिये क्या करना चाहिए और अशुभता से बचाव के लिये किन बातों का ध्यान रखना चाहिए,ये जानना बहुत जरूरी है| आज हम सबसे पहले पूर्वमुखी भवन की शुभता हेतु अपनाए जाने वाले पहलुओं पर चर्चा करेंगे| 

पूर्व मुखी भवन में पूर्व और उत्तर दिशाओं में खाली स्थान हो तो भवन स्वास्थ्य और आर्थिक लाभ की दृष्टि से बहुत ही हितकारी है| लिहाजा पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशाओं में खाली स्थान जरूर छोड़ना चाहिए। ऐसा करने से धन और वंश के साथ-साथ स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहेगा।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7।30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें - 

जिसने भी इस एक चीज़ से किया समझौता, वो जीवन में कभी सिर उठाकर नहीं चल पाएगा, जानिए क्या कहती है चाणक्य नीति

वास्तु टिप्स: होटल में भंडार घर और डाइनिंग हॉल की गलत दिशा आपको बना देगा कंगाल!

Durga Ashtami 2023: मां दुर्गा की इस विधि से करें पूजा, बनेंगे बिगड़े काम, जानें दुर्गाष्टमी व्रत की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि