Vastu Tips: हर कोई अपना घर खरीदने का ख्वाब देखता है। इसे बनाने में व्यक्ति अपनी ताउम्र की कमाई लगा देता है। ऐसे में घर के लिए जमीन खरीदते समय कई बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए। खासतौर से जमीन की दिशा को लेकर, क्योंकि अगर ये सही नहीं हुआ तो आगे चलकर आपके कई काम बर्बाद हो सकता है। तो चलिए आज वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कि भूमि चुनाव करते वक्त किन बातों का खास ध्यना रखना चाहिए।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर आप मकान बनाने के लिये कोई जमीन देख रहे हैं तो भूमि खरीदते समय उसकी दशा- दिशा, आकार जानना बेहद जरूरी है। वास्तु के अनुसार, सही आकार में चुनी गई भूमि जहां लाभकारी होती है, वहीं भूमि का एक गलत चुनाव आपके सारे काम बिगाड़ सकता है।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, जिस भूमि का आकार चौकोर हो, हाथी के समान फैला हो, गोल हो, भद्रपीठ, यानी जिसकी लंबाई-चौड़ाई समान व मध्य भाग समतल हो, जो शिवलिंग के समान आकृति की हो और जिसमें कुम्भ, यानी घड़ा आदि दबा मिले, ऐसी भूमि बेहद शुभ होती है। कहते हैं ऐसी भूमि देवताओं को भी दुर्लभता से मिलती है। सभी के लिये समतल भूमि शुभ मानी जाती है।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
शनि प्रदोष व्रत के दिन महादेव भोले शंकर की पूजा से मिलेगा दोगुना फल, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व
Weekly Career And Education Horoscope 13th-19th February 2023: करियर और शिक्षा के लिहाज से कैसा बीतेगा 12 राशियों का सप्ताह, जानिए यहां
इन 4 राशियों की हेल्थ पर इस हफ्ते मंडराएगा खतरा, रहना होगा बेहद सावधान!
Weekly Horoscope 13th-19th February 2023: मेष से लेकर मीन तक, जानिए कैसा बीतेगा आपका यह सप्ताह