Vastu Shastra: अक्सर ऐसा देखा जाता है कि नल साफ करते समय वह अपनी जगह से हिल जाता हैं और फिर पानी टपकने लगता है। हालांकि नल से पानी टपकने के और भी कई कारण हो सकते हैं। कई बार इसके अंदर पानी या फिर कुछ चीज भी जमा हो जाता है जिसकी वजह से नल ब्लॉक हो जाता है और लीक करने लग जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु में नल से पानी का टपकना अशुभ माना जाता है? जी हां, वास्तु के अनुसार, नल से बूंद-बूंद करके पानी का बहना इस बात की ओर इशारा करता है कि कहीं न कहीं आपके घर या व्यापार में कोई मुसीबत आने वाला है।
ऐसे में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए टपकते नल के वास्तु दोष के बारे में। वास्तु के अनुसार अगर घर के किसी भी हिस्से में नल टपकता है तो ये वास्तु के अनुसार अशुभ माना जाता है। घर का टपकता नल फिजूलखर्ची का सूचक है और खासकर कि घर की रसोई का नल टपकता है तो ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं है क्योंकि रसोई में अग्नि का निवास होता है जहां आग और पानी एक साथ हो वहां परेशानियां शुरू हो जाती है।
घर का कोई सदस्य बीमार हो सकता है, व्यापार में नुकसान या किसी टूट-फूट में पैसा जा सकता है। पानी के फिजूल बहने से वरूण देव का दोष भी लगता है और घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है। इस तरह की परेशानियों से बचने के लिए, घर में कोई टपकता हुआ नल है तो उसे जल्द से जल्द ठीक करा लें।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में व्यक्त विचार लेखक के हैं। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।)
ये भी पढ़ें -