Vastu Shastra: माता लक्ष्मी अपने भक्तों को कभी खाली हाथ नहीं छोड़तीं। धन की देवी माता लक्ष्मी एक बार किसी पर प्रसन्न हो जाएं, तो उसे धनवान बनने में देर नहीं लगती है। धार्मिक ग्रंथों और वास्तु शास्त्र के मुताबिक मां लक्ष्मी जिस घर में प्रवेश करने वाली होती हैं, वहां जाने से पहले वो कुछ अजीबोगरीब संकेत देने लगती हैं। अगर ये ऐसा आपके साथ भी हो रहा है तो समझ जाइए आप पर भी बहुत जल्द माता की कृपा और धन बरसने वाला है। आइए बताते हैं कि वे संकेत क्या हैं?
Image Source : freepikRight Hand
दाहिने हाथ में खुजली होना शुभ
वास्तु शास्त्र के मुताबिक जब घर में माता लक्ष्मी आने वाली होती हैं, तो दाहिने हाथ में खुजली होती रहती है। इसका मतलब है कि कहीं से आपको अचानक धन मिलने वाला है। अगर इन दिनों आपके दाहिने हाथ में भी खुजली हो रही है तो इसका मतलब है कि बहुत जल्द माता लक्ष्मी अपनी कृपा आप पर बरसाने वाली हैं।
Image Source : freepikbird nest
चिड़िया का घर में घोंसला बनाना
अगर चिड़िया आपके घर में आकर कोई घोंसला बनाने लगे तो उसे भगाइए मत, बल्कि उनका स्वागत कीजिए। दरअसल वास्तु शास्त्र में किसी घर में चिड़िया का घोंसला बनाना बहुत शुभ माना जाता है। अगर आपको लगता है कि उस घोंसले से घर गंदा हो रहा है तो उसे उठाकर बाहर फेंकने के बजाय किसी पेड़ पर रख आइए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी आप पर प्रसन्न होंगी और आपका घर खुशियों से भर जाएगा।
किसी को झाड़ू लगाते हुए देखना
सुबह काम पर जाते समय अगर आपको कोई व्यक्ति रोजाना झाड़ू लगाता दिखाई दे, तो समझ जाइए कि आपको लॉटरी लगने वाली है। साथ ही आपका कोई अटका हुआ काम पूरा हो सकता है।
Image Source : freepikblack ants
काली चींटियों का झुंड देखना
काले रंग की चीटियों का अचानक घर में दिखना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि अगर किसी दिन अचानक काली चीटियों का झुंड घर में कुछ खाता दिखाई दे तो वह मां लक्ष्मी के घर में पधारने का संकेत होता है। इसलिए अगर आपको घर में इनका झुंड दिखाई दे, तो उनके ऊपर पानी न डालें न ही उन्हें भगाए।
Image Source : freepikDog
कुत्ते के मुंह में रोटी देखना
अगर आप सुबह सुबह कुत्ते के मुंह में रोटी देखें तो समझ जाएं कि अब आपको धनवान बनने से कोई नहीं रोक सकता। मान्यता है कि कुत्ते के जरिए शाकाहारी चीज भिजवाकर मां लक्ष्मी अपने आने का इस प्रकार संकेत कर देती हैं।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इंडिया टीवी इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।