Vastu Shastra: अपने घर को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए लोग कई तरह के स्टेच्यु, पेटिंग्स और सुंदर शोपीस से सजाते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर पर रखी हर वस्तु का सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। सकारात्मक ऊर्जा से घर में तरक्की और खुशहाली आती है, तो वहीं नकारात्मक ऊर्जा से घर पर कई मुश्किलें आ जाती हैं। वास्तु के मुताबिक, शोपीस को अगर सही दिशा में या सही जगह न रखा जाए, तो इससे वास्तु दोष पैदा होता है। इन शोपीस से आपका घर भले ही सुंदर दिखे। लेकिन ये शोपीस बर्बादी का कारण बनते हैं। जानते हैं वास्तु के अनुसार किन शोपीस को घर पर रखने से वास्तु दोष होता है। अगर आपने भी घर में ऐसे शोपीस को सजा रखा है, तो इन्हें तुरंत ही हटा लें। आइए आपको कारण समेत बताते हैं।
Image Source : freepikताज महल
ताज महल
ताज महल अपनी खूबसूरती और सातवां अजूबा होने की वजह से बहुत ज़्यादा मशहूर है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, ताजमहल एक मकबरा है और ऐसे शोपीस से नेगेटिविटी आती है।इसलिए इसे घर पर कभी भी न रखें। ताजमहल मुमताज की कब्र है। हिंदू धर्म के अनुसार घर पर कब्र या समाधि जैसे शोपीस अशुभ माने गए हैं।
Image Source : freepikपक्षियों की शोपीस को न रखें
पक्षियों की शोपीस को न रखें
आप अपने घर पर गिद्ध, चमगादड़, कौवा और उल्लू जैसे पक्षियों की तस्वीर या चित्र को भूलकर भी न लगाएं। वास्तु के अनुसार, इन हिंसक पक्षियों की तस्वीर कभी अपने घर में नहीं लगानी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि हिंसक पशु-पक्षियों को देखने से घर के सदस्य भी हिंसक प्रवृत्ति के ही हो जाते हैं। जिसके चलते परिवार के सदस्यों के बीच आपसी मनमुटाव होने लगता है और झगड़ा का माहौल बना रहता है।
Image Source : freepikजंगली जानवरों की पेंटिंग या शोपीस
जंगली जानवरों की पेंटिंग या शोपीस
वास्तु जानकारों का मानना है अगर आपने अपने घर में जंगली जानवरों के शोपीस लगते हैं, तो उन्हें तुरंत हटा लें क्योंकि घर में जंगली जानवरों के शोपीस और हिंसक जानवरों की तस्वीरों को नहीं लगानी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरह के शोपीस घर की नकारात्मकता बढ़ती हैं। इतना ही नहीं, घर की खुशहाली और तरक्की के लिए भी ऐसे चित्र बेहद घातक सिद्ध होते हैं।
Image Source : freepikपानी में डूबती हुई चीज
पानी में डूबती हुई चीज
वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों को भी घर में सजाने से मना किया गया है, जो पतन की ओर संकेत करते हैं। जैसे कि कोई भी डूबती हुई चीज को पतन एवं हार का प्रतीक माना गया है। इस तरह के शोपीस घर का माहौल खराब करते हैं साथ ही पति-पत्नी के बीच भी कलह बढ़ने लगता है। घर की तरक्की और खुशहाली में भी बाधा बनते हैं। ऐसे में डूबती हुई नाव या डूबते हुए सूरज की पेंटिंग को भी सजावट के तौर पर अपने घर पर न रखें।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इंडिया टीवी इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।