अक्सर आपने लोगों को घर में लकड़ी से बने डेकॉर आइटम, फोटो फ्रेम और मूर्तियों को रखते देखा होगा। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में तीन विशेष प्रकार की लकड़ियों को रखना बहुत अशुभ माना जाता है। इसलिए जब भी आप ऐसे किसी भी सामान की खरीदारी करें तो सबसे पहले ये देख लें कि उन्हें बनाने में किस तरह की लकड़ी का प्रयोग किया गया है। आइए जानते हैं कि घर में कौन सी लकड़ी या उससे बने सामान को रखना अशुभ बताया गया है।
दूध वाले वृक्ष की लकड़ी
आपने कई जगहों पर ऐसे पेड़ देखे होंगे, जिनकी शाखा या पत्तियां तोड़ने पर उनमें से सफेद रंग का चिपचिपा पदार्थ निकलता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कभी भी ऐसे पेड़ की लकड़ी या उससे बना सामान नहीं रखना चाहिए। रबर का पेड़ और आक का पेड़ दो ऐसे वृक्ष हैं जिनमें से ये सफेद चिपचिपा पदार्थ निकलता है। इनकी लकड़ी या इससे बना सामान भूलकर भी घर न लाएं।
शमशान में उगने वाला पेड़
अगर किसी डेकॉर आइटम, मूर्ति या फ्रेम को बनाने में शमशान की लकड़ी का प्रयोग किया गया है तो उसे भी घर लेकर न आएं। इस प्रकार की लकड़ी घर में नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव को बढ़ाती है। ये आपके घर की आर्थिक संपन्नता को बर्बादी में तब्दील कर सकती है। श्मशान में उगने वाले पेड़ की लकड़ी को घर में जलाना भी नहीं चाहिए। इनकी लकड़ियां घर से दूर ही रहें तो अच्छा होगा।
कमजोर और सूखे पेड़
अगर किसी सामान या मूर्ति को बनाने में कमजोर या सूखे वृक्ष की लकड़ी का प्रयोग किया गया है तो उन्हें भी घर बिल्कुल न लाएं। खासतौर से जिन पेड़ों को दीमक या चींटियां खोखला कर चुकी होती हैं, उनकी लकड़ियों का प्रयोग बिल्कुल न करें। इसके अलावा, ऐसे पेड़ जिनकी पत्तियां सूख जाने के बाद उनमें केवल दो सूखी शाखाएं रह जाती हैं, उनका सामान या लकड़ी भी घर न लेकर आएं।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। INDIA TV इसकी पुष्टि नहीं करता है।)