शुक्रवार को लग रहा है वैधृति योग और भद्रा, इस समय भूलकर भी न करें ये सभी काम
Panchang: शुक्रवार को वैधृति योग, प्रथ्वी लोक भद्रा और पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र लग रहा है। ऐसे में इस दौरान क्या करना सही रहेगा और नहीं जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से।
Panchang: शुक्रार को मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है। नवमी तिथि शुक्रवार सुबह 9 बजकर 33 मिनट का रहेगी, उसके बाद दशमी तिथि लग जाएगी। इसके बाद देर रात 1 बजकर 12 मिनट तक वैधृति योग रहेगा। वैधृति योग स्थिर कार्यों हेतु ठीक है परंतु यदि कोई भाग-दौड़ वाला कार्य अथवा यात्रा आदि करनी हो तो इस योग में नहीं करनी चाहिए। साथ ही आज रात 11 बजकर 8 मिनट तक पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। आकाशमंडल में स्थित 27 नक्षत्रों में से पूर्वाफाल्गुनी ग्यारहवां नक्षत्र है।
इस नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह चारपाई की आगे वाली दो टांगों को माना जाता है। यानी जिस तरफ सिरहाना होता है, वो हिस्सा पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह है। इस नक्षत्र की राशि सिंह है, जबकि इसके स्वामी शुक्राचार्य हैं। साथ ही ढाक, जिसे पलाश भी कहते हैं उसके साथ पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र का संबंध बताया गया है।
बता दें कि जिस भी नक्षत्र में किसी व्यक्ति का जन्म हुआ हो उस नक्षत्र के पड़ने पर उससे संबंधित पेड़-पौधों या जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल उस व्यक्ति को नहीं करना चाहिए। अतः जिन लोगों का जन्म पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में हुआ हो उन लोगों को आज ढाक या पलाश के वृक्ष को किसी प्रकार की हानि नहीं पहुंचानी चाहिए। साथ ही उसकी लकड़ियों, फूलों या उससे बनी किसी अन्य चीज को यूज में नहीं लेना चाहिए। इसके बजाय पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में जन्मे लोगों को आज ढाक या पलाश के पेड़ को नमस्कार करना चाहिए और उसकी पूजा
करनी चाहिए। आपको यहां एक बात बता दूं कि पलाश के फूलों का इस्तेमाल रंग बनाने के लिये किया जाता है।
तंत्र मंत्र के लिए है बेहतर दिन
इसके अलावा शुक्रवार रात 10 बजकर 1 मिनट से पृथ्वी लोक की भद्रा रहेगी। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार भद्रा अलग-अलग बारह चन्द्र राशियों के अनुसार तीनों लोक- स्वर्ग, पृथ्वी और पाताल में घूमती रहती है। जब चन्द्रमा कर्क, सिंह, कुंभ और मीन राशि में होता है तब भद्रा का वास पृथ्वी लोक पर माना जाता है। आज चन्द्रमा का वास सिंह राशि में है तो इसलिए आज पृथ्वी लोक की भद्रा है। वैसे तो पृथ्वी लोक की भद्रा में कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित माना जाता है। लेकिन कुछ ऐसे महत्वपूर्ण कार्य भी हैं, जिन्हें आज के दिन के दौरान करने से वो सिद्ध हो जाएंगे। जैसे किसी भी तरह के वाद-विवाद के लिए, किसी पर मुकदमा करने के लिए, शत्रु पक्ष से मुकाबले के लिए, शस्त्र आदि के प्रयोग के लिए, सर्जिक स्ट्राइक के लिए, छापा मारने के लिए, राजनीतिक कार्यों में तरक्की के लिए, अग्नि से संबंधित कार्य के लिए, हवन आदि के लिए, पशु संबंधी कार्यों के लिए, दाम्पत्य संबंधों की ऊष्मा को बनाए रखने के लिए और तंत्र-मंत्र के प्रयोग के लिए आज का दिन बड़ा ही प्रशस्त है।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7।30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Love Rashifal 17 November: इन राशि वालों के रिश्ते में आएगी मिठास, देखें अपनी राशि का हाल
Aries Weekly Horoscope 21-27 November 2022: मुनाफों से भरा है मेष राशि वालों का यह सप्ताह
Astrology: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानिए 12 राशियों के चक्र चिह्न, अर्थ और विशेषता के बारे में