Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे घर के ईशान कोण में सीढ़ियों के बारे में। ईशान कोण की घर की उत्तर-पूर्व दिशा को कहते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर-पूर्व दिशा या ईशान कोण में कभी भी सीढ़ियों का निर्माण नहीं करवाना चाहिए। घर के ईशान कोण में सीढ़ियों का निर्माण करवाने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके चलते आपकी संतान के विकास के रास्ते में रुकावटें आएंगी और शिक्षा संबंधित बाधाएं उसे तंग कर सकती है. पढ़ाई से उनका मन हटने लगेगा।
वास्तु के मुताबिक, ईशान कोण में सीढ़ियों का निर्माण करवाने से बिजनेस में नुकसान के साथ-साथ स्वास्थ्य में भी गिरावट आती है। इसके अलावा गृह स्वामी के दिवालिया होने की संभावना भी लगातार बनी रहती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, उत्तर-पूर्व दिशा या ईशान कोण में देवी देवताओं का वास होता है। ऐसे में इस दिशा से जुड़ी हर बात न काफी महत्वपूर्ण रखती है।
पूर्व दिशा में भी नहीं बनवाएं सीढ़ियां
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की पूर्व दिशा में सीढ़ियों का निर्माण कभी भी नहीं करवाना चाहिए। पूर्व दिशा में सीढ़ियों का निर्माण करवाने से घर की सुख-शांति पर उल्टा प्रभाव पड़ता है। साथ ही घर के सदस्यों पर भी इसका असर पड़ता है। परिवार के लोगों को मिलने वाले अच्छे अवसर भी धीरे-धीरे हाथ से फिसल जाते हैं। इसके अलावा पूर्व दिशा में सीढ़ियों का होना हृदय संबंधी समस्या का कारक बनती हैं।
(ज्योतिषी चिराग दारूवाला विशेषज्ञ ज्योतिषी बेजान दारूवाला के पुत्र हैं। उन्हें प्रेम, वित्त, करियर, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर विस्तृत ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।)
ये भी पढ़ें-
Somwar Upay: आज बस कर लें ये उपाय, दूर होगी हर तरह की बुरी नजर, परिवार में प्यार के साथ बरसेगा धन-दौलत
Weekly Health Horoscope: इस सप्ताह इन राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य का रखना होगा ध्यान, जानें क्या कहते हैं आपके सेहत के सितारे
Love Weekly Horoscope 19th to 25th June 2023: दांपत्य और प्रेम जीवन के लिए कैसा रहेगा सभी 12 राशियों का यह सप्ताह? यहां जानें